HomeSportsIPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव से पंजाब किंग्स को मिली खुशखबरी!...

IPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव से पंजाब किंग्स को मिली खुशखबरी! 11 साल बाद होने जा रहा है कुछ खास

बीसीसीआई ने 12 मई की रात को आईपीएल के 18वें सीजन के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच अब सीजफायर का ऐलान हो गया है, ऐसे में अब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का प्लान बनाया है। आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच फिर से 17 मई से शुरू होंगे और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।

पंजाब किंग्स के लिए आई अच्छी खबर

आईपीएल 2025 के शेड्यूल बदलने से पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल आईपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब आईपीएल का फाइनल मैच जून में खेला जाएगा। इससे पहले 2008 में टूर्नामेंट का फाइनल जून में खेला गया था। वहीं 2014 में भी फाइनल मैच जून में खेला गया था और इस साल भी फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा। इसमें पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बात ये है कि जब-जब जून में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया हैं, पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। 2008 में पंजाब किंग्स सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं 2014 में पंजाब फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उनका प्लेऑफ में पहुंचना काफी हद तक संभव लग रहा है।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स कर रही है शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में, पंजाब किंग्स ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्हें जीत मिली है। वह 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के साथ, पंजाब उन चार टीमों में से एक है जो प्लेऑफ के लिए दावेदार हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 को जब एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था उस वक्त धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। वो मैच बीच में ही रोकना पड़ा था और अब ये मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments