भारत की ए टीम और इंग्लैंड लॉयंस के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच समाप्त हो गया है. इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने शतक लगाया. वहीं टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 80 रनों की दमदार पारी खेली. खलील अहमद की धाकड़ गेंदबाजी ने इंग्लैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए. वहीं तनुष कोटियन ने भी मैच के आखिरी दिन अपने बल्ले से जलवा बिखेरा और 90 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारत की ए टीम का इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. ये मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच के तौर पर खेले जा रहे हैं, जिनमें भारत की ए टीम, इंग्लैंड लॉयंस पर हावी पड़ती नजर आ रही है.
राहुल-जुरेल ने चलाया पहली पारी का खेल
इंडिया ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल ने शतक लगाते हुए 116 रनों की पारी खेली और ध्रुव जुरेल के बल्ले से अर्धशतक आया. इसके बाद इंग्लैंड लॉयंस की टीम बैटिंग करने उतरी, तो भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 327 के स्कोर पर रोक दिया, जिसमें खलील अहमद ने 4 विकेट चटकाए. तुषार देशपांडे और अंशुल कंबोज ने भी 2-2 विकेट लिए.
भारत-इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए और मैच के चौथे दिन पारी घोषित कर दी. इस इनिंग में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं तनुष कोटियन ने नाबाद 90 रन बनाए. वहीं अंशुल कंबोज भी 51 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड लॉयंस की टीम के पास खेलने के लिए 11 ओवरों का खेल शेष था, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने 3 विकेट चटका दिए और इंग्लैंड की ए टीम 32 रन ही बना सकी. इसी के चलते इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा मैच ड्रॉ हो गया.