HomeSportsInd vs Eng Fifth Test: पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया कर सकती है...

Ind vs Eng Fifth Test: पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया कर सकती है 3 बड़े बदलाव, बुमराह हो सकते हैं बाहर – जानिए किसे मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा. तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के इस आखिरी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इसलिए पांचवें टेस्ट में बुमराह के खेलने पर संदेह बना हुआ है. वहीं ऋषभ पंत भी पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगा मौका?

मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत के अंगूठे में फ्रैक्टर सामने आया, जिस वजह से वो आखिरी टेस्टे से पहले सीरीज से बाहर हो गए हैं. पंत की जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में नारायण जगदीसन को शामिल किया गया है. वहीं पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को जगह दी जा सकती है. ध्रुव जुरेल, पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नजर आए थे.

READ ALSO

35 साल से चला आ रहा शतकों का सूखा टूटा — एक ही दिन में सुंदर, जडेजा और गिल ने ठोके शतक

2 दिन पहले तय मानी जा रही थी इंग्लैंड की जीत, लेकिन टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में कर दिखाया असंभव को संभव

जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?

जसप्रीत बुमराह के बारे में मैनेजमेंट ने पहले ही ये बात साफ कर दी थी कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से केवल तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे. बुमराह ने इस सीरीज के तीनों मैच खेल लिए हैं, ऐसे में पांचवें मुकाबले में बुमराह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?

मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वहीं पहले टेस्ट से चौथे टेस्ट तक कुलदीप यादव बेंच पर बैठकर मौके की तलाश में हैं. कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव टीम इंडिया को विकेट दिलाने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments