अक्षय कुमार की लेटेस्ट कॉमेडी थ्रिलर ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म शुक्रवार, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और ये अपनी हंसी से भरपूर कहानी और स्टार-स्टडेड कास्ट के साथ दर्शकों का दिल जीत रही है. इसी के साथ ये अच्छी कमाई भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘हाउसफुल 5’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख सहित कई कलाकारों की दमदार एक्टिंग से सजी ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. रिलीज के पहले ही दिन इस मल्टीस्टारर फिल्म ने साबित कर दिया था कि ये शानदार परफॉर्म करने वाली है. हालांकि इसे क्रिटिक्स ने मिक्स्ड रिव्यू दिए थे लेकिन इस फिल्म का जादू चल गया और दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ गई.
इसी के साथ ये फिल्म वीकडेज में भी दर्शको को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही. हालांकि इसकी कमाई वर्किंग डेट में घटी भी लेकिन इसने सिकंदर, भूल चूक माफ, केसरी 2, जाट सहित साल 2025 कई फिल्मों को धूल चटा दी है. वहीं कमाई की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 6 दिनों में भारत में 126.08 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
-
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 6.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
-
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 132.83 करोड़ रुपये हो गई है.
‘हाउसफुल 5’ ने तोड़ा स्काई फोर्स का रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 7वे दिन भी कमाल कर दिया और इसने 132.83 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय की ही फिल्म स्काई फोर्स के लाइफटाइम कलेक्शन 131.44 करोड़ ( बॉलीवुड हंगामा के आंकड़े) को मात दे दी है. इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब इसका अगला टारगेट अजय देवगन की रेड 2 (174.15 करोड़) है. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर ‘हाउसफुल 5’ रेड 2 को भी मात दे देगी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
‘हाउसफुल 5’ बजट निकालने से कितनी दूर
‘हाउसफुल 5’ का बजट 225 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म ने सात दिनों में 132 करोड़ की कमाई कर अपनी आधी लागत से ज्यादा वसूल कर ली है. हालांकि अभी बजट की भरपाई करने के लिए इसे कई करोड़ की जरूरत है. वैसे इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नही हो रही है. ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ के पास दूसरे हफ्ते में भी कमाई करने का मौका है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘हाउसफुल 5’ अपना बजट निकाल पाती है या नहीं.