अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है. फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे लेकिन इसने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इसी के साथ इसने पहले हफ्ते में धुआंधार कमाई की. वहीं फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी खूब नोट छापे. चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार कितना कलेक्शन किया है?
‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे मंडे कितनी की कमाई?
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के पहले ही दिन साबित कर दिया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म करेगी. दरअसल मेकर्स ने फिल्म में दर्शकों का इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए इसे दो एंडिंग के साथ ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’ स्ट्रैटजी के साथ रिलीज किया. मेकर्स का ये पैंतरा काम कर गया और फिल्म का जादू भी बॉक्स ऑफिस पर चल गया.
इस मूवी ने पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं दूसरे वीकेंड पर भी इसने कलेक्शन में तेजी दिखाते हुए खूब कमाई की. हालांकि दूसरे मंडे इसके कलेक्शन में गिरावट भी देखी जा रही है. इन सबके बीच ‘हाउसफुल 5’ के अब तक के कारोबार की बात करें तो ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 10 दिनों में 162.69 करोड़ का कलेक्शन किया है.
-
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 11वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है.
-
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ के रिलीज के 11दिनों में 166.94 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘हाउसफुल 5’ बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 11 दिनों में 167 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये रेड 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 176.93 करोड़ ( बॉलीवुड हंगामा) को मात देने के और बढ़ रही है. इसके लिए फिल्म को बस 10 करोड़ रुपयों की दरकार है. उम्मीद है कि दूसरे बुधवार तक फिल्म से आंकड़ा पार कर लेगी और इसी के साथ ये साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लेगी. इसके बाद ये बस छावा ( 600 करोड़) से पीछे रह जाएगी.
‘हाउसफुल 5’ बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 11 दिनों में 166 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये रेड 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 176.93 करोड़ ( बॉलीवुड हंगामा) को मात देने के और बढ़ रही है. इसके लिए फिल्म को बस 9 करोड़ रुपयों की दरकार है. उम्मीद है कि दूसरे बुधवार तक फिल्म से आंकड़ा पार कर लेगी और इसी के साथ से साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लेगी. इसके बाद ये बस छावा ( 600 करोड़) से पीछे रह जाएगी.
‘हाउसफुल 5’ के लिए बजट निकालना हो सकता है मुश्किल
हालांकि अब 20 जून को आमिर खान की सितारें जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म पहले ही अपने ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत चुकी है ऐसे में आमिर खान की स्टार पावर के चलते ‘हाउसफुल 5’ को नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि मल्टीस्टारर फिल्म सितारे जमीन पर के आगे अपना 240 करोड़ का बजट निकाल पाती है या नहीं. क्योंकि लागत वसूल करने के लिए अभी फि्लम को 80 करोड़ के करीब कमाई चाहिए.