
- 22 सितंबर से GST की नई दरें लागू, पनीर, घी, साबुन, शैंपू, कार और AC सस्ते होंगे।
- अब केवल दो स्लैब होंगे – 5% और 18% – टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए।
- होटल, जिम, फ्लाइट टिकट और सिनेमा टिकट पर भी GST घटाया गया, 100 रुपए तक की टिकटों पर 5% टैक्स लगेगा।
- शौक और विलासिता की चीजों जैसे पान मसाला, तंबाकू और कुछ कार-बाइक्स पर 40% टैक्स लागू होगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अर्थशास्त्रियों के अनुसार, GST रिफॉर्म से आम आदमी को राहत, खरीदारी क्षमता बढ़ेगी और GDP ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।
नई दिल्ली/लखनऊ, 22 सितंबर 2025 : आम आदमी और कारोबार जगत के लिए बड़ी राहत की खबर है। आज यानी 22 सितंबर से जीएसटी (GST) की नई दरें लागू हो गई हैं। अब जरूरत के सामानों से लेकर लग्जरी प्रोडक्ट्स तक पर टैक्स स्ट्रक्चर बदल चुका है। सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती और पुनर्गठन का ऐलान किया था, जो आज से पूरे देश में लागू हो गया है।
अब केवल दो प्रमुख स्लैब – 5% और 18%
सरकार ने टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के उद्देश्य से जीएसटी स्लैब को नया रूप दिया है। पहले 5%, 12%, 18% और 28% जैसे कई स्लैब थे, लेकिन अब केवल दो प्रमुख स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। इस बदलाव का सीधा असर रोजमर्रा की जरूरत की चीजों और बड़ी खरीदारी पर पड़ेगा।
रोजाना इस्तेमाल की चीजें सस्ती हुईं
पनीर, घी, UHT दूध, साबुन, शैंपू और डिटर्जेंट जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें अब पहले की तुलना में सस्ती हो गई हैं। पहले इन प्रोडक्ट्स पर 12% या 18% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर अब केवल 5% कर दिया गया है। इसका असर सीधा-सीधा आम उपभोक्ता की जेब पर पड़ेगा। हालांकि कंपनियों और रिटेलर्स ने अभी तक नए एमआरपी पूरी तरह घोषित नहीं किए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि मार्केट में इन प्रोडक्ट्स की वास्तविक कीमतें और भी कम होंगी क्योंकि कंपनियां अतिरिक्त डिस्काउंट भी देंगी।
होटल, जिम और सर्विसेज पर राहत
जीएसटी काउंसिल ने केवल प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि सेवाओं पर भी टैक्स घटाया है। होटल रूम, जिम, ब्यूटी पार्लर और हेल्थ सर्विसेज जैसी सेवाओं पर टैक्स 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट मिलेगा।
- 1000 रुपए तक के होटल कमरे पहले की तरह टैक्स फ्री ही रहेंगे।
- 1000 से 7500 रुपए तक के होटल रूम पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
- वहीं 7500 रुपए से ऊपर के प्रीमियम होटल रूम पर 18% टैक्स लागू होगा।
सिनेमा प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है। अब 100 रुपए तक की टिकट पर केवल 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले 12% था। वहीं 100 रुपए से ज्यादा कीमत वाली टिकट पर 18% टैक्स लगेगा। इससे सिनेमा टिकट भी अपेक्षाकृत सस्ते हो जाएंगे।
कार और AC की खरीद पर फायदा
जिन लोगों की योजना कार या AC खरीदने की है, उनके लिए भी यह खबर राहत की है। अब गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक्स पहले से सस्ते मिलेंगे। पहले इन पर जीएसटी के साथ अतिरिक्त सेस भी जुड़ा हुआ था, जिसकी वजह से कुल टैक्स 45% तक चला जाता था। अब इसे घटाकर 40% कर दिया गया है।
- 1200 सीसी से अधिक इंजन वाली और 4 मीटर से लंबी पेट्रोल कारों पर 40% टैक्स लगेगा।
- 1500 सीसी से अधिक इंजन वाली और 4 मीटर से लंबी डीजल कारों पर भी 40% टैक्स लगाया जाएगा।
- 350 सीसी से बड़ी मोटरसाइकिलें भी इसी टैक्स स्लैब में आएंगी।
- इससे बड़ी गाड़ियां और लग्जरी टू-व्हीलर्स पहले से सस्ते हो जाएंगे।
विलासिता के सामान और तंबाकू महंगे
हालांकि हर चीज सस्ती नहीं होगी। पान मसाला, तंबाकू और कुछ लग्जरी प्रोडक्ट्स के लिए सरकार ने नया 40% का टैक्स स्लैब बनाया है। पहले इन पर 28% जीएसटी और 17% तक सेस लगता था। अब टैक्स स्ट्रक्चर को आसान करते हुए इसे सीधे 40% कर दिया गया है। यानी तंबाकू और पान मसाला जैसी चीजें महंगी बनी रहेंगी।
अर्थव्यवस्था पर असर
सरकार का दावा है कि जीएसटी 2.0 से आम आदमी को राहत मिलेगी, बिजनेस करना आसान होगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशाखापट्टनम में आयोजित “नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स” कार्यक्रम में कहा कि इन बदलावों से करीब 2 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त इकोनॉमी में आएंगे।
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा कि जीएसटी में सुधार से लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे, जिससे डिमांड और प्रोडक्शन का चक्र मजबूत होगा और जीडीपी की ग्रोथ तेज होगी। वहीं अर्थशास्त्री गरीमा कपूर का कहना है कि ये रिफॉर्म्स खपत (कंजम्प्शन डिमांड) को अगले 4 से 6 क्वार्टर्स में 1% से 1.2% तक बढ़ा देंगे, जिससे जीडीपी ग्रोथ को सीधा बूस्ट मिलेगा।
कुल मिलाकर, जीएसटी की नई दरें आम आदमी की जेब पर बोझ कम करने वाली हैं। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हुई हैं, जबकि लग्जरी और तंबाकू उत्पादों को महंगा रखा गया है। सरकार का मकसद टैक्स स्ट्रक्चर को आसान करना और अर्थव्यवस्था को तेज़ी से आगे बढ़ाना है।
GST2025, #GSTReform, #सस्ताGST, #GSTNews, #GST2_0, #GoodAndSimpleTax, #सस्ता_हुआ, #GSTCouncil, #TaxReform, #IndiaEconomy