HomeDaily NewsBollywood News:‘इस शहर ने मेरी मानसिक सेहत पर गहरा असर डाला’, समीरा...

Bollywood News:‘इस शहर ने मेरी मानसिक सेहत पर गहरा असर डाला’, समीरा रेड्डी ने साझा किया गोवा शिफ्ट होने का अनुभव।

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में गोवा में शिफ्ट होने के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में जिक्र किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए समीरा ने बताया कि 2020 में अपने परिवार के साथ गोवा शिफ्ट होने के बाद उन्हें मानसिक शांति मिली है. उनका मानना है कि इस बदलाव ने उन्हें एक शांत इंसान और बेहतर मां बनाया है.

समीरा रेड्डी ने अपने पोस्ट में बताया कि अब वो पहले से कहीं ज्यादा तनाव मुक्त और खुशहाल महसूस करती हैं. गोवा में रहने से उनका जीवन आसान और बेहतर हुआ है, और इसका सीधा असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा है.

‘इस शहर ने मुझे एक इंसान के तौर पर कितना…’
समीरा ने गोवा में बिताए गए अपने 6 सालों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘हमारा गोवा में छठा साल है. मैं अब भी हैरान हूं कि इस शहर ने मुझे एक इंसान के तौर पर कितना बदल दिया है, खासकर मेरी मेंटल हेल्थ को. मैं अब एक मां हूं, जो अपनी और परिवार की खुशी को पहले रखती है. अब मैं कोई भी काम सिर्फ इसलिए नहीं करती कि मुझसे ये उम्मीद की जाती है, बल्कि अपनी और परिवार की खुशी के लिए करती हूं. बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने गोवा क्यों शिफ्ट किया, तो मैं अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए एक सीरीज पोस्ट करूंगी. आपको क्या लगता है?’

गोवा में फैमिली के साथ खुश हैं एक्ट्रेस
समीरा ने इसके आगे उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ‘गोवा’ और ‘मॉम लाइफ’ लिखा. उनका मानना है कि गोवा में रहने से न सिर्फ उनका मेंटल हेल्थ बेहतर हुई है, बल्कि उनका परिवार भी खुशहाल और स्वस्थ महसूस करता है, खासकर उनके बच्चे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments