HomeDaily NewsBalochistan Liberation Army: बलोच आर्मी ने सुराब शहर पर कब्जे का किया...

Balochistan Liberation Army: बलोच आर्मी ने सुराब शहर पर कब्जे का किया दावा! BLA का आरोप, पुलिस स्टेशन में लगाई आग

 बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उन्होंने बलूचिस्तान के प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर लिया है. बलोच लड़ाकों ने शुक्रवार (30 मई 2025) को बलूचिस्तान प्रांत के सुराब शहर पर कब्जा कर लिया. एबीपी न्यूज के पास मौजूद तस्वीरों और वीडियो से पुष्टि होती है कि बीएलए के लड़ाकों ने सुराब शहर स्थित पुलिस थाने में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी.

‘सुराब शहर पर BLA का कब्जा’

बीएलए ने हमले और कब्जे की जिम्मेदारी ली और बयान जारी कर कहा है कि BLA के स्वतंत्रता सेनानियों ने सुराब शहर पर पूरा नियंत्रण कर लिया है. उन्होंने कहा, “बीएलए ने बैंक, लेवी स्टेशन और पुलिस स्टेशन सहित प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों पर कब्जा कर लिया है. BLA के मुताबिक मेन क्वेटा-कराची और सुराब-गिदर राजमार्गों पर भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने कब्जा कर लिया है और इन जगहों पर गश्त जारी है.”

पाकिस्तानी सरकार ने नहीं दिया रिएक्शन

इस घटना को लेकर अभी तक पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि बीएलए ने जिस सुराब शहर पर कब्जा करने का दावा किया है वो सामरिक दृष्टि से एक अहम माना जाता है. ये शहर बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बलोच लड़ाकों के इन दावों के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा और खुफिया दोनों एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. सुराब शहर की बात करें तो ये शहर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कालात डिवीजन में स्थित है. 2023 तक की उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुराब शहर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 35,000 से 45,000 के बीच है.

BLA ने इसी महीने क्वेटा-कराची हाईवे को बंद किया था

बीएलए ने इस महीने के शरुआत में क्वेटा-कराची हाईवे को बंद कर दिया और वाहनों को रोककर तलाशी ली थी. बीएलए के सदस्यों ने कलात के मोंगोचार बाजार में घुसकर कई सरकारी भवनों में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया था. इनमें नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, न्यायिक परिसर और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान जैसी इमारतें शामिल थी.

इस दौरान बीएलए के लड़ाकों ने एक पुलिस वाहन पर भी हमला किया, जिसमें जेल से कैदियों को क्वेटा लाया जा रहा था. उन्होंने कम से कम 10 कैदियों को छुड़ाया और पांच पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. यह पुलिस वाहन गदानी जेल से कैदियों को क्वेटा और माच के केंद्रीय जेल में भेजने के लिए लाया जा रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments