HomeCrimeअधूरा वीडियो वायरल कर सुभासपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहा...

अधूरा वीडियो वायरल कर सुभासपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहा विपक्ष: अरुण राजभर

  • घोषी लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद राजभर के लिए जनसंपर्क में मंत्री ओ.पी.राजभर द्वारा दिए गए बयान के अधूरे वीडियो को विपक्ष ने सोशल मीडिया में किया वायरल
  • ⁠वायरल वीडियो की सच्चाई बताने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने जारी किया आधिकारिक बयान, बोले- अधूरा वीडियो वायरल करना विपक्ष द्वारा पार्टी को बदनाम करने की साज़िश
सोशल मीडिया में वायरल मंत्री ओ.पी.राजभर का अधूरा वीडियो

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो घोसी का है जिसमें 28 सेकेंड के क्लिप में ओ.पी.राजभर ये कहते देखे जा रहे हैं कि मैं पंचायतीराज मंत्री हूं, समझदार को इशारा काफ़ी है। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी मेरे पास है। वो भी 20 परसेंट हैं। वो ख़ुद ऑफिस आकर समर्थन करने की बात कह रहे हैं।

वीडियो मंत्री जी का ही लेकिन अधूरा वायरल किया गया

अरुण राजभर ने कहा कि वायरल वीडियो उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी का ही है लेकिन पूरा संदर्भ इस वीडियो में नहीं दिखाया गया है। विपक्ष द्वारा वीडियो का एक हिस्सा काटकर मात्र 28 सेकंड के बयान के मायने बदलने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। इस भाषण में पंचायती राज मंत्री होने की बात इसलिए कही जा रही कि विपक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ जो साज़िश करने की कोशिश कर रहा है, वो ऐसा ना करे क्योंकि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ श्री राजभर कैबिनेट मंत्री भी हैं। जब से सुभासपा का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है तभी से विपक्ष ये कोशिश कर रहा है कि ओम प्रकाश राजभर जी को बदनाम किया जा सके। साथ ही एक संदेश ये भी है कि पंचायती राज मंत्री होने के नाते ग्रामीण इलाक़ों का विकास होगा, ये गारंटी है। इसी को लेकर कहा गया कि समझदार को इशारा काफ़ी है।

अल्पसंख्यक समुदाय का राजभर से गहरा नाता

अरुण राजभर ने कहा कि मंत्री जी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की भी बात इस वीडियो में की है। घोसी संसदीय सीट पर जबसे अरविंद राजभर के चुनाव लड़ने की घोषणा हुई है, अबतक हज़ारों की संख्या में अल्पसंख्यक भाइयों ने अरविंद राजभर को अपना समर्थन जताया है। इस बयान का संदर्भ ये है कि अल्पसंख्यक भाइयों से ओम प्रकाश राजभर जी का बहुत पुराना जुड़ाव है। इस जुड़ाव में बढ़ोतरी और बढ़ गई जब यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ओम प्रकाश राजभर जी को प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की भी ज़िम्मेदारी दे दी। घोसी संसदीय सीट के तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के भाई बहन आगे बढ़कर अपना समर्थन बीजेपी-सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर को देने का काम किया है।

विपक्ष लगातार बदनाम करने की साज़िश कर रहा

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी ने कहा कि विपक्ष लगातार बीजेपी और सुभासपा को बदनाम करने के हर हथकंडे अपना रहा है। विपक्ष को पता है कि यूपी में सभी 80 सीटें एनडीए जीतने जा रहा है। ऐसे में विपक्ष फ़र्ज़ी वीडियो, एडिटेड वीडियो, आधा वीडियो, ग़लत संदर्भ वाले बयान, झूठा प्रोपेगंडा और झूठे आरोप लगाकर इस भ्रम में है कि जानता उन पर यक़ीन करेगी। जबकि उन्हें शायद नहीं पता कि जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार 400 पार का नारा सच होने जा रहा है। पीएम तीसरी बार शपथ लेंगे, ये जनता ने तय किया है। सुभासपा मज़बूती के साथ एनडीए के साथ है और विपक्ष के प्रोपेगंडा से न तो सुभासपा के मनोबल पर कोई असर पड़ेगा और न ही जनता के हम पर क़ायम विश्वास पर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments