HomeDaily Newsडोनाल्ड ट्रंप बने '2024 पर्सन ऑफ द ईयर', जानें 'TIME' ने उन्हें...

डोनाल्ड ट्रंप बने ‘2024 पर्सन ऑफ द ईयर’, जानें ‘TIME’ ने उन्हें यह विशेष सम्मान क्यों दिया।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को ‘TIME’ मैगजीन ने ‘2024 टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा है। ट्रंप को चुनावों में उनकी शानदार वापसी और दुनिया में अमेरिका के रोल में बदलाव लाने के लिए यह सम्मान दिया गया है। पत्रिका ने ट्रंप को ‘एक पीढ़ी में एक बार होने वाले राजनीतिक बदलाव का अगुआ बनने’ और ‘अमेरिकी राष्ट्रपति पद को नया आयाम देने’ के लिए इस खास खिताब से नवाजा है। ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और हाल ही में संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

‘इस बार यह और भी अच्छा है’

‘TIME’ ने गुरुवार को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की घोषणा की। बता दें कि यह दुनिया का एक जाना-माना खिताब है, जो पिछले 97 वर्षों से ऐसे शख्स को दिया जाता रहा है, जिसके पिछले 12 महीनों के दौरान अच्छे या बुरे कामों से दुनिया में बदलाव आया हो और जिसने सुर्खियां बनाने में ज्यादा योगदान दिया हो। ट्रंप को 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी टाइम मैगजीन ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में घंटा बजाने से पहले ट्रंप ने कहा, ‘टाइम मैगजीन, दूसरी बार यह सम्मान मिला, मुझे लगता है कि इस बार यह और भी अच्छा है।’ टाइम पत्रिका ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद मौजूदा दौर में विकसित भले ही हुआ है, लेकिन इसका प्रभाव कम नहीं हुआ है।

कमला हैरिस से यहां भी था मुकाबला

‘TIME’ मैगजीन ने कहा, ‘आज, हम एक बार फिर से लोकलुभावनवाद को उभरते हुए देख रहे हैं। पिछली सदी को परिभाषित करने वाली संस्थाओं में अविश्वास बढ़ रहा है और यह विश्वास कम होता जा रहा है कि उदार मूल्यों से अधिकांश लोगों का जीवन बेहतर होगा। ट्रंप इस सबसे गुजर चुके हैं।’ ‘TIME’ मैगजीन ने इस साल के सम्मान के लिए जिन लोगों को जगह दी थी उनमें से लिस्ट में बचे अंतिम दावेदारों में ट्रंप को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडिलटन के साथ शुमार किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments