
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता भी भाजपा में शामिल हुए। लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व डीजीपी विजय कुमार और उनकी पत्नी समेत कई दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होने वालों में बीएसपी के प्रवक्ता रहे धर्मवीर चौधरी, मनोज अग्रवाल, सचिन शर्मा समेत कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की यूपी में सभी 80 सिम जीतने का लक्ष्य हमने रखा है और उसे दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।


































