HomeDaily Newsसहकारिता: UP कोऑपरेटिव बैंक ने स्थापित किया नया कीर्तिमान- जे.पी.एस.राठौर

सहकारिता: UP कोऑपरेटिव बैंक ने स्थापित किया नया कीर्तिमान- जे.पी.एस.राठौर

  • यूपी कोआपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 72.87 करोड़ रु०
  • उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक का प्रथम बार लोन आउट स्टैण्डिंगरू014,000 करोड़ के पार
  • उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक का व्यवसाय प्रथम बार 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ रू025,000 करोड़ के पार
  • जिला सहकारी बैंकों द्वारा लगभग 40000 करोड़ का व्यवसाय किया गया

लखनऊ: उत्तरप्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड का वित्तीय वर्ष-2023-24 का शुद्ध लाभ रू0 72.87 करोड़ रहा, जिसके साथ-साथ बैंक का व्यवसाय 25,000 करोड़ का रहा। प्रदेश के किसानों को रू0 10,000 करोड से अधिक का फसली ऋण बांटा गया, जो एक रिकॉर्ड है।

प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर जी ने कहा कि अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि उत्तरप्रदेश कोआपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को नवीनतम एवं डिजीटल सेवाएं प्रदान करते हुए गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल व्यवसाय रू0 21564.40 करोड़ के सापेक्ष कुल व्यवसाय में 18.01% वृद्धि के साथ 25447.32 करोड़, कुल निक्षेपरू0 10283.22 करोड़ के सापेक्ष 11% वृद्धि के साथ रू0 11414.49 करोड़, कुल लगे ऋण रू0 11281.18 के सापेक्ष 24.39% वृद्धि के साथ रू0 14032.83 करोड़, कुल लाभ रू0 60.76 करोड़ के सापेक्ष 19.93% की वृद्धि के साथ रू0 72.87 करोड़ अर्जित किया, वहीं बैंक का नेट एन.पी.ए. शून्य रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखाओं द्वारा वितरित रिटेल लोन गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 105.55 करोड़ के सापेक्ष 100.45% की वृद्धि करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू0 211.58 करोड़ वितरित किया गया। बैंक का वर्तमान सी.आर.ए.आर. 14.65% रहा तथा बैंक की समस्त 40 शाखाओं ने लाभ अर्जित किया है। कोई शाखा हानि पर नहीं है।

सहकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 50 जिला सहकारी बैंकों में से 44 जिला सहकारी बैंक लाभ पर हैं, जबकि गत वित्तीय वर्ष में यह संख्या 39 थी। साथ ही 16 नवीन लाइसेंस प्राप्त जिला सहकारी बैंकों में से 14 बैंक लाभ पर आ चुके हैं। जिला सहकारी बैंकों का कुल व्यवसाय वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 35317.15 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 में 12.70% वृद्धि के साथ रू0 39797.89 करोड़ रहा। उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक एवं प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों का कुल व्यवसाय गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 56881.55 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 में 14.70% वृद्धि के साथ रू0-65245.21 रहा। इस प्रकार सहकारी बैंक लगातार प्रगति कर रहे हैं और आगे भी प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे। उन्हांने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार अमित शाह जी, “सहकार से समृद्धि“ के मार्गदर्शन से यह सम्भव हो सका है।

इसके साथ-साथ सहकारिता मंत्री ने उत्तरप्रदेश कोआपरेटिव बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों के शीर्ष प्रबन्धन एवं कर्मचारियों के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुएबैंकों के सम्मानित ग्राहकों और किसानों द्वारा सहकारी बैंकों पर विश्वास बनाये रखने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता से अधिकाधिक सहकारी बैंकों से जुड़ने का आग्रह भी किया गया। साथ ही सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सहकारी बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments