
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- कार्यक्रम में 55 देशों के 200 से अधिक न्यायविद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हुईं।
- उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा बढ़ाई।
- मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शांतिपूर्ण समाधान की अपील की।
- डॉ. जगदीश गांधी के विश्व शांति और एकता के प्रयासों को याद किया गया।

लखनऊ, 22 नवंबर 2024: सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रातः सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया।

सम्मेलन की संयोजिका और सीएमएस की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के साथ-साथ विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीशों का हार्दिक स्वागत किया। यह सम्मेलन 22 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय न्याय, शांति, और प्रभावी कानून व्यवस्था पर मंथन होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में दिवंगत सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा के माध्यम से विश्व एकता और शांति की दिशा में किए गए प्रयास अद्वितीय हैं।

उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 का हवाला देते हुए कहा कि विश्व की समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा सकता है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। सम्मेलन में 55 देशों के 200 से अधिक न्यायविद, कानूनविद और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हुईं।
इस अवसर पर हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति काटालिन नोवाक, एंटीगुआ और बारबुडा के गवर्नर-जनरल सर रॉडनी एरे लारेंस विलियम्स, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पाकलिथा बी. मोसिसिली, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सम्मेलन में उपस्थित न्यायविद एक वैश्विक सरकार, विश्व संसद और अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था की वकालत कर रहे हैं। यह आदर्श व्यवस्था आतंकवाद, बेरोजगारी, अशिक्षा और पर्यावरणीय समस्याओं को नियंत्रित करने में मददगार हो सकती है।
शाम 5:30 बजे, सीएमएस कानपुर रोड परिसर में सम्मेलन में शामिल गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल विशिष्ट अतिथि होंगी। इस अवसर पर न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को ‘लखनऊ नगर की चाबी’ और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को विशिष्ट सम्मान प्रदान किए जाएंगे।


































