HomeFeature Storyदिसंबर में गोवा ट्रिप पर जाने से पहले, जान लीजिए इस पर...

दिसंबर में गोवा ट्रिप पर जाने से पहले, जान लीजिए इस पर कितना खर्च आ सकता है

मौज-मस्ती करने के लिए गोवा से बेहतर क्या ही जगह हो सकती है। दिसंबर के महीने में काफी ठंड पड़ती है लेकिन इस दौरान गोवा जाने का प्लान भी सबसे बढ़िया रहता है। समुद्र किनारे बैठ कर ठंडी हवाओं का मजा लेना बहुत सुकून देता है। यहां पर कई सुंदर बीचेज मौजूद है। गोवा में कैलंगुट बीच काफी मशहूर है। इस बीच पर आपको वाटर फॉल, आकर्षित नजारे और कई एडवेंचर एक्टिवीटीज भी कर सकते है। दिसंबर और जनवरी के महीने में लोग गोवा जाने की काफी प्लानिंग करते हैं। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि इस महीने में गोवा जाने पर कितना खर्च होगा।

महंगी हो जाती है कई चीजें

गोवा में दिसंबर-जनवरी के महीने में काफी रौनक देखने को मिलती है। इस दौरान हर एक बीच में काफी सजावट होती है और जगह-जगह पार्टियों का आयोजन होता है। इस समय हर चीज का रेट दोगुना हो जाता है। रेंट पर स्कूटी आम दिनों में 200-250 होती है और वहीं, दिसंबर महीने में 500 से भी ज्यादा के किराए पर मिलती है। होटल के कमरों का चार्ज भी काफी ज्यादा हो जाता है। 2000 हजार में कमरे मिलते, जबकि नॉर्मल 1000 रुपये मिल जाते हैं।

कितना होगा खर्च

गोवा में घूमने के लिए 5 से 10 हजार में भी घूम सकते हैं, लेकिन ये शुरुआती खर्चा है। हालांकि, गोवा का बेसिक खर्च 20 से 30 हजार तक हो सकता है। वहीं, आप दिसबंर-जनवरी के महीने में गोवा जाते हैं तो आपका खर्चा बढकर 50 से 80 हजार दो लोगों का हो सकता है। इतने रुपये में आप गोवा में एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। बता दें कि यह खर्च 3 रात 4 दिन का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments