HomeDaily Newsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे सीएम योगी

truenewsup
  • मंगलवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
  • सीएम योगी एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
  • तीसरी जनसभा में संयुक्त रूप से कई प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

लखनऊ, 11 नवंबर2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे यहां महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के लिए भी वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पहले छह नवंबर को भी महाराष्ट्र में जनसभा कर चुके हैं।

सीएम योगी मंगलवार को पहली जनसभा अचलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के लिए करेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा अकोला पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी के लिए होगी। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से विजय कमलकिशोर अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा संयुक्त रूप से होगी। सीएम योगी यहां उप मुख्यमंत्री व नागपुर दक्षिण पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र फडणवीस, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपाल राव माते, नागपुर पूर्व से कृष्णा पंचम खोपडे, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकरराव दटके व नागपुर उत्तर से डॉ. मिलिंद माने के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments