
- श्रीराम कथा आयोजन: 25 दिसम्बर से 02 जनवरी तक मोती महल लान, लखनऊ में।
- शोभा यात्रा: हनुमान सेतु से प्रारंभ होकर मोती महल लान तक जाएगी, सभी एक जैसे वस्त्र पहनेंगे।
- प्रचार प्रसार: होल्डिंग्स और पोस्टर्स के माध्यम से कथा की जानकारी लोगों तक पहुँचाई जाएगी।
- विशेष अतिथि: संत सम्मेलन के लिए क्षेत्रीय संत-महात्माओं को आमंत्रित किया जाएगा।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोती महल लान में आगामी 25 दिसम्बर से 02 जनवरी तक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री राघवाचार्य जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन नव चेतना केंद्र, 10 अशोक मार्ग, लखनऊ में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह (गप्पू सिंह) की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में डॉ. अशोक बाजपेयी (पूर्व सांसद) ने अध्यक्षता की और श्रीराम कथा के संयोजक आचार्य डॉ. सप्तर्षि मिश्र एवं अधिवक्ता संजीव पाण्डेय ने संचालन किया। बैठक में लोक विख्यात विद्वान अजय याग्निक जी द्वारा कथा के शुभारंभ पर सुन्दरकाण्ड की चर्चा और पूज्य राघवाचार्य जी की उपस्थिति में संत सम्मेलन के आयोजन की योजना बनाई गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कथा के व्यापक प्रचार हेतु लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर होल्डिंग और पोस्टर्स लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन की जानकारी प्राप्त कर सकें। शोभा यात्रा, जो 25 दिसम्बर को हनुमान सेतु से मोती महल लान तक निकाली जाएगी, में सभी महिला और पुरुष एक समान रंग के वस्त्र धारण करेंगे। यह यात्रा सुबह 11 बजे शुरू होगी।
बैठक में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि इस श्रीराम कथा महोत्सव में अधिक से अधिक श्रोताओं की भागीदारी हो। बैठक में किसान मोर्चा के पदाधिकारी अतुल मिश्रा, शिक्षाविद् डॉ. शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी, संजीव श्रीवास्तव, हरिनाथ सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, राकेश मोहन मिश्र, ठाकुर ब्रजेश सिंह, किरन सिंह, पुष्पा तिवारी, सुष्मिता सिंह एवं ओम शंकर खन्ना जैसे प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।


































