HomeCrimeलखनऊ पुलिस: DCP CENTRAL के मदेयगंज थाने की पुलिस ने किया बड़ा...
लखनऊ पुलिस: DCP CENTRAL के मदेयगंज थाने की पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, गिरफ्तार हुए लुटेरे
- डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीमों ने 24 घंटे के अंदर ही दिनदहाड़े लूट करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- मदेयगंज पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, घटना का किया खुलासा
- घर की सुरक्षा करने वाला चौकीदार ही निकला लूट का मास्टरमाइंड
- डीसीपी मध्य क्राइम टीम और सर्विलांस टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- घटना के तुरंत बाद डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का किया था गठन
- गुफरान सलीम शेख, करन रावत उर्फ अईया करन गौतम और जियाउद्दीन उर्फ छोटू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- लूट में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा भी पुलिस ने किया बरामद
- आरोपियों के ऊपर पहले से भी दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे
- पुलिस ने लूटा गया सामान भी किया बरामद
- 27 मार्च को घर में अकेली वृद्ध महिला को बंधक बनाकर की गई थी लूटपाट, घर का चौकी ही था लूट का मास्टरमाइंड
- डीसीपी मध्य क्राइम टीम, सर्विलांस टीम और मदेयगंज पुलिस ने चारों लूटेरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल