HomeDaily Newsविधानसभा उपचुनाव-2024: निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को 19 प्रत्याशियों ने दाखिल किए...

विधानसभा उपचुनाव-2024: निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को 19 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

truenewsup CEO

लखनऊ:23 अक्टूबर 2024: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 09 विधानसभा क्षेत्रों के उप निर्वाचन 2024 के तहत 23 अक्टूबर 2024 को आठ विधानसभा क्षेत्रों में 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गये हैं।

truenewsup

16-मीरापुर (मुज़फ्फरनगर) से 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुर्सालीन से मो. अरशद, ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी से विनोद, निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रदीप कुमार, बलेन्दर कुमार, राजेश कुमारी है। इस प्रकार अब तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

29-कुदंरकी (मुरादाबाद) से बहुजन समाज पार्टी से रफतुल्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

56-गाजियाबाद (गाजियाबाद) से निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

110-करहल(मैनपुरी) से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से अवनीश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी सरवीर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

213-सीमामऊ (कानपुर नगर) से समाजवादी पार्टी से नसीम सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

256-फूलपुर (प्रयागराज) से 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें समाजवादी पार्टी से मो. मुजतबा सिद्दकी, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राज नारायण पटेल तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से शाहिद खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

277-कटेहरी (अम्बेड़कर नगर) से राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से कृष्णावती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

397-मझवां (मिर्जापुर) से से 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, समाज विकास क्रान्ति पार्टी से राधिका सिंह, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से प्रिया सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से स्वयंबर, निर्दलीय प्रत्याशियों रामलखन, रामविलास ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

71-खैर अ.जा. (अलीगढ़) में अब तक नामांकन शून्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments