HomeDaily Newsशिक्षा समानता लाती है, जातिवाद की राजनीति युवाओं का भविष्य अंधकार की...

शिक्षा समानता लाती है, जातिवाद की राजनीति युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर ले जाती है – डॉ.राजेश्वर सिंह

  • ताराशक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए सरोजनीनगर की महिलाओं में अद्भुत उत्साह, स्थापित हुए 135 ताराशक्ति केंद्र, 65 आवेदन प्रक्रियाधीन
  • नारी सशक्तिकरण की नयी इबारत लिख रखे विधायक राजेश्वर सिंह, 1500 सिलाई मशीनें प्रदान कर स्थापित कराये 135 ताराशक्ति केंद्र सिलाई सेंटर
  • खसरवारा में खुला 135वां ताराशक्ति सिलाई सेंटर, डॉ. राजेश्वर सिंह महिलाओं को उपलब्ध करवा रहे सिलाई कढाई मशीनें
  • वीमन एम्पॉवरमेंट का हब बना सरोजनीनगर, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा स्थापित ताराशक्ति केंद्रों पर सिलाई कढ़ाई के गुर सीख स्वावलम्बी बन रहीं 7 हजार से अधिक महिलायें
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया खसरवारा में 135वें ताराशक्ति केंद्र का उद्घाटन, जनसंवाद कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएँ

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना के सतत क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत खासरवारा में 135वां ताराशक्ति केंद्र सिलाई सेंटर स्थापित किया गया। इस केंद्र का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा, केंद्र पर विधायक डॉ. सिंह द्वारा सिलाई कढाई की मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक मशीनें उपलब्ध कराई गईं है। इस दौरान डॉ. सिंह द्वारा जन संवाद कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनीं गईं और उनके शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त भी किया गया।

इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरोजनीनगर की मातृशक्ति घर से निकलकर, सिलाई – कढ़ाई के हुनर को स्वावलंबन का माध्यम बना रही है, ताराशक्ति केन्द्रों से जुड़कर आर्थिक आत्मनिर्भर बन रही हैं, अब तक 1500 से अधिक सिलाई मशीनें प्रदान कर 135 केंद्र स्थापित किए गए, 65 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों ने ताराशक्ति केंद्र की स्थापना के लिए आवेदन किया है, हमारा लक्ष्य सरोजनीनगर में इस तरह के 200 केंद्रों की स्थापना का है।

डॉ. सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, शिक्षा समानता लाती है, जातिवाद की राजनीति युवाओं का भविष्य अन्धकार की ओर ले जाती है। राष्ट्र की प्रगति-उन्नति बच्चों की शिक्षा पर निर्भर है, भावी पीढ़ी के लिए Digital शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सरोजनीनगर में अब तक 7 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना की गयी, 27 कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गईं, 12 कॉलेजों में डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किये गए।

सरोजनीनगर में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने आगे कहा कि 1,000 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गए,1000 से अधिक सोलर लाइट स्थापित की गईं, 1000 से अधिक मेधावियों को लैपटॉप, टेबलेट्स, साइकिल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सरोजनीनगर परिवार के लिए पिछले 92 सप्ताह से सतत आयोजित हो रहा है ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर, अब तक 31 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा (फ्री बस सेवा) का संचालन कर वृद्धजनों को अयोध्या दर्शन कराया गया।

विधायक डॉ. सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं को वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट किट आदि प्रदान कर सम्मानित भी किया, इस दौरान सेंटर इंचार्ज रानी गौतम, सविता सिंह चौहान, रानी, राहुल कुमार, सुमन, भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, शंकरी सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, पार्षद लवकुश रावत, शिव कुमार सिंह ‘चच्चू’ आशु शुक्ला, सुभाष पासी, सुजीत सिंह, कपिल खत्री, धर्मेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments