HomeDaily Newsउत्तर प्रदेश उप-निर्वाचन 2024: 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, अब तक...

उत्तर प्रदेश उप-निर्वाचन 2024: 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, अब तक कुल 15 नामांकन हुए

truenewsup
  • 22 अक्टूबर तक कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
  • 16-मीरापुर (मुजफ्फरनगर) विधानसभा में अब तक 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
  • 29-कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा में आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू ने नामांकन किया।
  • 71-खैर (अलीगढ़) और सीमामऊ (कानपुर) में अब तक कोई नामांकन नहीं हुआ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 09 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप-निर्वाचन 2024 के तहत नामांकन प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आज, 22 अक्टूबर 2024 को पांच विधानसभा क्षेत्रों में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार, अब तक कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हुए नामांकन

16-मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
मीरापुर विधानसभा के लिए आज 05 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें बहुजन मुक्ति पार्टी से वकार अजहर, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से जाहिद हुसैन, और निर्दलीय प्रत्याशियों में राजबाल सिंह राणा, रजनीश कुमार, तथा मो. अनस ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक इस सीट से कुल 06 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

29-कुंदरकी (मुरादाबाद)
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चांद बाबू ने आज नामांकन किया।

56-गाजियाबाद (गाजियाबाद)
गाजियाबाद विधानसभा सीट से सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल और निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार अग्रवाल ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

256-फूलपुर (प्रयागराज)
फूलपुर सीट से परिवर्तन समाज पार्टी की उषा और प्रगतिशील समाज पार्टी के योगेश कुमार कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया है।

277-कटेहरी (अंबेडकर नगर)
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा और बहुजन समाज पार्टी के अमित वर्मा ने नामांकन किया है। अब तक इस सीट से 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

शेष सीटों पर स्थिति

71-खैर (अ.जा.) (अलीगढ़), 213-सीमामऊ (कानपुर नगर) और 397-मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कोई नामांकन दर्ज नहीं हुआ है।

नामांकन की अंतिम तारीख और प्रक्रिया

नामांकन की प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में और भी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने की उम्मीद है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी और योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इस उप-निर्वाचन से संबंधित सभी क्षेत्रों में मतगणना और परिणाम की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों पर की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments