
लखनऊ: पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा लगातार की जा रही क्राइम मीटिंग्स का असर दिखना शुरू हो गया है। एक तरफ़ जहां अपराधी किसी भी प्रकार का अपराध करने से पहले हज़ार बार सोचते हैं तो वहीं अगर अपराध करने का मन बना भी लेते हैं तो कमिश्नरेट की चौकन्ना पुलिस अपराधियों के द्वारा अपराध को अंजाम देने से पहले ही उन अपराधियों को दबोच लेती है। हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के नॉर्थ जोन में 2 दिन पहले सैरपुर थानाक्षेत्र से बैट्री चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सड़क में ही पकड़ने का मामला हो या फिर मडियाँव थानाक्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर हों, ये दोनों घटनाएँ कहीं न कहीं नॉर्थ ज़ोन की मज़बूत पुलिसिंग की तरफ़ इशारा करती हैं।

उत्तरी जोन के डीसीपी आर.एन.सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दुबे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मामले की जानकारी दी है और बताया है कि बीती रात मड़ियाँव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 978 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज वृज नारायण सिंह के दिशानिर्देश में मडियांव थाना की पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में, नोबस्ता मोड़ के पास नियमित चेकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान मडियांव पुल के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने हिकमत अमली से दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 978 ग्राम चरस बरामद हुई।
अभियुक्तों के नाम और विवरण
1. अब्दुल मजीद (25 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अहमद, निवासी पुरानी बाजार, पचपेड़वा, जनपद बलरामपुर। इसके कब्जे से 493 ग्राम चरस बरामद हुई।
2. रामजीत राजपूत (34 वर्ष) पुत्र भूधर प्रसाद, निवासी अस्तीरोड, निकट शंकर जी का मंदिर, थाना बीकेटी, जनपद लखनऊ। इसके कब्जे से 485 ग्राम चरस बरामद हुई।
अवैध मादक पदार्थ तस्करी
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे चरस को बेचने के लिए निकले थे। चरस से संबंधित कोई वैध दस्तावेज ना होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मडियांव थाना में मु0अ0सं0 607/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, उप निरीक्षक अमित साहू, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक शुभम तिवारी, उप निरीक्षक आदित्य द्विवेदी, हेड कॉन्स्टेबल राम दिनेश, कॉन्स्टेबल सागर तोमर व सचिन दूबे शामिल रहे।
मामले में आगे की जांच
पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वे अन्य मामलों में भी संलिप्त हैं या नहीं। पुलिस का दावा है कि इस प्रकार की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


































