HomeDaily NewsLUCKNOW: डेंगू से हुई मौतें अफसोसजनक, रोकथाम के हों विशेष प्रयास- विधायक...

LUCKNOW: डेंगू से हुई मौतें अफसोसजनक, रोकथाम के हों विशेष प्रयास- विधायक डॉ०नीरज बोरा

युद्धस्तर पर एंटीलार्वा का छिड़काव करने के दिए निर्देश

लखनऊ: फैजुल्लागंज में आये डेंगू के नये मामलों को गंभीरता से लेते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर आयुक्त को फागिंग व एंटीलार्वा दवाओं के छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का निर्देश दिया है। डेंगू से हुई मौत की खबर को अफसोसजनक बताते हुए शुक्रवार को डा. बोरा ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थानीय नागरिकों से बात की और साफ सफाई की स्थिति भी देखी।

विधायक डा. बोरा ने कहा कि राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से डेंगू पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ था किन्तु पुनः डेंगू के नये मामले चिन्ताजनक हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में विधायक निधि से कुल 9 टैंकर व ट्रैक्टर खरीद कर नगर निगम को उपलब्ध कराये गये थे उनमें से आवश्यकतानुसार टैंकरों में एंटीलार्वा दवाइयों का मिश्रण कर छिड़काव कराने तथा युद्धस्तर पर फागिंग कराने के लिए हमने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है। विधायक डा. बोरा ने कहा कि अपने पास पड़ोस की साफ सफाई और जलभराव न होने देने के लिए स्थानीय नागरिकों को भी सचेत होना पड़ेगा। बरसात के समय बुखार व अन्य वैक्टरजनित रोगों के आक्रमण बढ़ जाते हैं जिनसे बचाव किया जाना जरुरी है। विधायक डा. बोरा ने कहा कि लखनऊ उत्तर की मलीन बस्तियों समेत विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा छिड़काव, शिविर लगाने आदि के साथ ही सघन जागरुकता कार्यक्रम कराने के लिए हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नगर निगम प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शनिवार की सुबह से डेंगू रोधी अभियान को और तेजी मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments