
- कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बैडमिंटन खेल किया शुभारंभ
- पहले दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज के खेल हुए
लखनऊ: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने बैडमिंटन खेलकर आज सोमवार को किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि खेल से न केवल हमारा शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है बल्कि टीम भावना के रूप में भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। हम सभी को अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 21 सितंबर तक होगा। दो सप्ताह के बीच होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे।
इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश, मैनेजमेंट एकादश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम के मैच आयोजित किये गये। बैडमिंटन के छह मैच हुए. डबल्स मेल में डीन 11 विजयी रहे. जिसमे प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी एवं राकेश पेजवार ने हिस्सा लिया. जबकि महिला डबल्स में कैश 11 की जीत हुई. इसमें मोनिका एवं शुभी ने प्रतिभाग किया. वही शतरंज में डीन 11 के कमल कुमार पांडे ने बाज़ी मारी. टेबल टेनिस में रेजिस्ट्रार 11 के शांतनु पाठक एवं एफ ओ ए पी के ताबिश अहमद अब्दुल्ला फाइनल में पहुंचे। कैरम का भी मैच हुआ।
इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर ओ पी सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, डॉ आरके सिंह, सह संयोजक रंजीत सिंह, डॉ मनोज कुमार, गौरव राय आदि ने प्रतियोगिता कराने में सहयोग प्रदान किया. इस दौरान शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


































