HomeDaily NewsTravel Tips:उत्तराखंड में बर्फबारी का मज़ा लेने के लिए ये हैं टॉप...

Travel Tips:उत्तराखंड में बर्फबारी का मज़ा लेने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें, आपकी विंटर ट्रिप बन जाएगी यादगार।

सर्दियों में पहाड़ घूमने का एक अलग ही अनुभव होता है। सर्दियों के दौरान बर्फबारी का आनंद लेना या फिर ठंडी-ठंडी हवाओं में खो जाना किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सर्दियों के दौरान उत्तराखंड जादुई सफेद राज्य बन जाता है। यहां पर पहाड़, जंगल और घाटियां बर्फ की मोटी चादर में ढक जाते हैं। हर साल दिसंबर से लेकर मार्च तक देशभर से लाखों लोग बर्फबारी देखने के लिए जरुर जाते हैं। अगर आप विंटर ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तराखंड के इन जगहों पर घूमने जरुर जाएं। यहां आपको एक अलग ही आनंद महसूस होगा।

औली

स्कीइंग के लिए सबसे लोकप्रिय जगह है औली है। यहां पर दिसंबर से मार्च तक भारी बर्फबारी देखने को मिलती है। इसके अलावा, एशिया की सबसे लंबी रोपवे राइड का अनुभव, नंदा देवी और हिमालयी चोटियों का अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।

मुनस्यारी

 मुनस्यारी को ‘लिटिल कश्मीर’ के नाम से प्रसिद्ध है। जनवरी से लेकर फरवरी तक यहां पर स्मोफॉल देखने को मिलती है। पंचाचूली पीक्स के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं। यहां प्राकृतिक सुंदरता में आप खुद ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

चोपता

विंटर ट्रिप के लिए चोपता भी एक शानदार जगह है। यहां पर आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक बेहद ही शानदार है। जंगलों पर जमी बर्फ में आनंद लेने का एक अलग ही मजा आता है। इस दौरान फोटोग्राफी का एक अलग ही मजा आता है।

धनोल्टी

मसूरी के एकदम पास में ही धनोल्टी। यहां पर आपको एक शांत और कम भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी। यहां पर स्नों स्पॉट पर भीड़ कम ही होती है। दिसंबर के अंत में अक्सर यहां पर फ्रेश स्नोफॉल देखने को मिलती है।

मसूरी

क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर मसूरी सर्दियों के दौरान बेहद ही सुंदर नजर आता है। दिसंबर से लेकर जनवरी तक यहां पर बर्फबारी देखने को मिलती है। यहां पर लाल टिब्बा और गन हिल से बेहतरीन स्नो-व्यू देखने को मिलता है।

हर्षिल 

गंगोत्री घाटी का शांत और स्वच्छ बर्फीला गांल है। यहां पर नवंबर से लेकर फरवरी तक लगातार बर्फबारी देखने को मिलती है। बर्फ से ढके देवदार के जंगल इसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments