HomeDaily Newsदिल्ली से मनीला के लिए डायरेक्ट उड़ान शुरू, अब बिना वीजा करें...

दिल्ली से मनीला के लिए डायरेक्ट उड़ान शुरू, अब बिना वीजा करें फिलीपींस की सैर—रोमांचक यात्रा का बड़ा ऐलान!

अगर आप भी इंटरनेशनल ट्रिप करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एकदम सही समय है किसी ट्रॉपिकल जगह पर घूमने के लिए। शहर की भागदौड़ से दूर इससे बढ़िया जगह आपको नहीं मिलेगी। वहीं भारतीयों के लिए अच्छी खबर यह है कि आप यहां पर बिना वीजा के भी जा सकते हैं। साथ ही आपको सीधी फ्लाइट भी मिलती है। दरअसल, एयर इंडिया ने दिल्ली से मनीला के लिए सीधी फ्लाइट सुविधा शुरूकर दी है। जिससे पर्यटकों का वहां जाना और भी आसान हो जाएगा।

बता दें कि मनीला फिलीपींस की राजधानी है, जोकि अपने आप में बहुत खास और खूबसूरत शहर है। मनीला में सैकड़ों साल पुराने चर्च, म्यूजियम, पुराने किले और आसपास के 7000 से अधिक खूबसूरत द्वीप हैं। वहीं कुछ दूरी पर साफ नीला पानी, स्नॉर्कलिंग, सफेद रेत वाले बीच और आइलैंड हॉपिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी भी मिलेंगी। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मनीला के बारे में बताने जा रहे हैं।

एयर इंडिया ने शुरू की फ्लाइट

भारत और फिलीपींस के बीच सीधी उड़ान भरने वाली एयर इंडिया पहली एयरलाइन बन गई हैं। यह फ्लाइट सप्ताह में 5 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी। यह सेवा एयरबस A321neo विमान से होगी। इस फ्लाइट में तीन क्लास होंगे, बिजनेस, प्रीमियम इकॉनमी और इकॉनमी। जिससे हर यात्री अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से यात्रा कर सके।

एयर इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह नई सेवा 01 अक्तूबर 2025 से शुरू होगी।

AI2362 फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 01:20 बजे से उड़ान भरेगी और रात 10:40 मिनट पर मनीला पहुंचेगी।

वहीं वापसी की फ्लाइट ai2361 मनीला से रात 11:40 मिनट से चलेगी और अगले दिन सुबह 03:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इस पूरी यात्रा में सिर्फ 6 घंटे 50 मिनट लगेंगे। इससे वीकेंड ट्रिप या बिजनेस यात्रा करना भी आसान हो जाएगी। एयर इंडिया की वेबसाइट या अन्य बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर टिकटें उपलब्ध हैं।

भारतीयों को मिलेंगे यात्रा के नए मौके

एयर इंडिया ने बताया कि यह फ्लाइट्स सीधी यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के अलावा दिल्ली के जरिए यूरोप और नॉर्थ अमेरिका जाने की सुविधा बढ़ जाएगी। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि भारतीय यात्रियों को  यह नई सेवा नए और रोमांच भरे स्थानों की यात्रा करने का मौका देगी। भारत और फिलिपींस के बीच सांस्कृतिक संबंधों और व्यापार को भी मजबूती मिलेगी। इस नए रूट के साथ एयर इंडिया अब दक्षिण-पूर्व एशिया के 7 देशों में 8 जगहों तक अपनी सेवाएं दे रही है।

मनीला का इतिहास

आप मनीला में इंट्राम्यूरोस और फोर्ट सैंटियागो घूम सकते हैं, यहां पर आप पुराने जमाने की इमारतों को देखने के साथ खूबसूरत गलियां भी देख सकेंगे।

पलावन में आइलैंड हॉपिंग करें

आप छोटी नाव में बैठकर हिडन झीलों तक जा सकते हैं और साफ पानी में स्नॉर्कलिंग का मजा ले सकते हैं। यहां पर आप चारों ओर फैले नीले समुद्र का मजा ले सकते हैं।

सेबू के झरने

कावासन फॉल्स जैसे झरनों में नहाने के लिए जा सकते हैं। या फिर कैन्योनीयरिंग करके आप नेचर और रोमांच दोनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

व्हेल शार्क्स के साथ करें स्विम

आप डोंसोल और ओस्लोब में समुद्री जीवों के साथ सेफ तरीके से स्विम कर सकते हैं। यह अनुभव आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

फिलिपीनो में लें खाने का मजा

लेचोन, अडोबो और सड़क किनारे मिलने वाले हाला-हाला जैसे टेस्टी और मजेदार खाने का मजा जरूर लें। यह देश की संस्कृति को करीब से महसूस करने का बढ़िया तरीका हो सकता है।

मनीला आने का अच्छा समय

बता दें कि मनीला आने का सबसे अच्छा समय नवंबर और अप्रैल के बीच होता है। इस दौरान यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। न अधिक गर्मी होती है और न बारिश। दिसंबर में यहां का क्रिसमस काफी फेमस है। इसलिए इस समय आना यहां पर अच्छा रहेगा। आप चाहें तो जनवरी में भी मनीला घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर इस दौरान ब्लैक नजरिन फेस्टिवल जैसे शानदार उत्सव मनाए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments