HomeHEALTHHealth Tips:सर्दियों का सुपरफूड! मेथी के सेवन से मिलेंगे ये 10 बेहतरीन...

Health Tips:सर्दियों का सुपरफूड! मेथी के सेवन से मिलेंगे ये 10 बेहतरीन फायदे, कई तरह की बीमारियों से रहेंगे दूर

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यागा हरी सब्जियां खाई जाती है, जो कि शरीर के लिए भी हेल्दी होता है। इस समय बाजारों में हरे साग-मेथी की बाहर देखने को मिलती है। सर्दियों मेथी खाना बेहद ही फायदेमंद मानी जाती है। मेथी केवल एक स्वादिष्ट सब्जी नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक गुणों का ऐसा अनमोल खजाना है, जिसे रोज खाने से आपका शरीर अंदर से स्ट्रांग करता है और आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है। जिससे आप कई मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि मेथी शरीर के तीनों दोषों को संतुलित करती है। इसलिए इसको आप अपनी डाइट में जरुर शामिल करें। मेथी का सेवन करने से शरीर को 10 ऐसे जबरदस्त फायदे मिलते हैं, जिनकी आप ने कभी कल्पाना भी नहीं की होगी।

मेथी सेहत और सौंदर्य का खजाना है

– मेथी खाने से पाचन अग्नि तेज होती है। यह गैस, ब्लोटिंग, कब्ज और खाने के बाद महसूस होने वाले भारीपन को कम करती है। यह आंतों के स्वास्थ्य को पूरी तरह दुरुस्त करके, भोजन के उचित अवशोषण करने में मदद करता है।

– आयुर्वेद में मेथी को डायबिटीज को दूर करने वाला बताया गया है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है और ब्लड ग्लूकोज को स्थिर रखने में मदद करती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में नियमित रुप से मेथी को एड ऑन कर सकते हैं।

– मेथी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं। यह सर्दियों में जोड़ों की जकड़न, दर्द और त्वचा की सूजन वाली समस्याओं में राहत पहुंचाता है।

– इसको आप नियमित रुप से सेवन करेंगे, तो आपका ब्लड शुद्ध होगा। जिससे आपकी स्किन में ब्राइट होगी और मुंहासे भी कम होंगे। इसके साथ ही पूरे शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन अच्छी तरह से होता है।

– मेथी लिवर के मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट करता है और शरीर से अतिरिक्त विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके साथ ही शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाता है। आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

– मेथी के पत्तियों में पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक आयरन पाया जाता है। यह एनीमिया (खून की कमी), थकान और बालों के झड़ने जैसी समस्याओं में अत्यंत लाभकारी है,यह शरीर में शक्ति बढ़ाता है।

– मेथी के शीतल और कड़वे गुण शरीर में अतिरिक्त पित्त को कम करते हैं।  इससे त्वचा साफ, चमकदार और मुहांसे रहित बनती है, क्योंकि यह अंदरूनी गर्मी और जलन को कम करती है।

– यदि आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो मेथी को अपनी डाइट में शामिल करें। मेथी मेटाबॉलिज्म को तेजी से बढ़ाती है, अनावश्यक क्रेविंग को कम करती है और फैट के पाचन में सुधार करती है, जिससे वजन नेचुरली कंट्रोल होता है।

– इतना ही नहीं, मेथी ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली माताओं में ब्रेस्ट मिल्क का उत्पादन बढ़ाने के लिए जानी जाती है। इसमें गैलेक्टागॉग नाम का तत्व होता है। इसके साथ ही डिलीवरी के बाद स्वास्थ्य को भी पोषण देता है।

– मेथी में विटामिन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करती हैं, डैंड्रफ कम करती है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments