जिंदगी में शादी एक बार होती है, हर कोई अपनी शादी को बेहद खास बनाना चाहता है। शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है। ऐसे में कपल्स अपनी शादी के हर एक पल को यादगार बनाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। परिवार वाले भी शादी के ग्रेंड बनाने के लिए तमाम प्लानिंग करते हैं। इन दिनों प्री-वेडिंग शूट कपल्स में काफी ट्रेंड में है। इस मौके पर कपल्स अपनी खूबसूरत तस्वीरों से हर एक मूमेंट को कैप्टर करना चाहते हैं। प्री-वेडिंग शूट के लिए खास लोकेशन होना भी बेहद जरुरी है, जिससे आपकी हर एक तस्वीरें अट्रैक्टिव दिखें। अगर आप भी बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं,तो आप प्री-वेडिंग शूट के लिए इन बेहतरीन लोकेशन का चयन कर सकते हैं। इसे लेख में हम आपको 3 बेहतरीन डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं, जहां आप प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं।
ताजमहल का महताब बाग
प्री-वेडिंग शूट की बारी आती है, तो ज्यादातर लोगों के मन में मोहब्बत की नगरी में प्री-वेडिंग शूट कराने का ख्याल जरुर आता होगा। आगरा में स्थित ताजमहल के ठीक पीछे स्थित महताब बाग बेस्ट लोकेशन है। इस जगह पर तस्वीरें बेहद ही प्यारी आती है, वहीं फोटो के बैकग्राउंड में ताज महल बेहद शानदार लगता है। इसलिए प्री-वेडिंग शूट के लिए यह बेस्ट लोकेशन है। प्रकृति के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त के मौके पर पार्टनर संग फोटोज काफी रोमांटिक आती हैं।
उदयपुर का सिटी पैलेस
सिटी ऑफ लेक्स उदयपुर प्री-वेडिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन में से एक है। इस शहर का सिटी पैलेस बेहद ही सुंदर है। यहां पर आपको फोटोशूट के लिए कई खूबसूरत लोकेशन मिल जाएंगी। उदयपुर रॉयल डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। उदपुर का सिटी पैलेस में पुराने महल के दरवाजे, खिड़कियां शूट को एक रॉयल लुक देता है। लेकिन इस जगह पर शूट के लिए आपको पैसे देने होंगे।
कलंगुट बीच, गोवा
वैसे तो गोवा में कई खूबसूरत बीच हैं। हालांकि, कलंगुट बीच प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे बेस्ट है। बता दें कि, इस जगह को ‘समुद्र तटों की रानी’ कहा जाता है। कलंगुट बीच पर सूर्योदय के समय फोटोशूट के लिए बेहतरीन है। यहां पर समुद्र की लहरों के बीच पार्टनर संग रोमांटिक तस्वीरों का शूट करा सकते हैं। यहां पर आपको प्राकृतिक सौदर्य का अनुभव देखने को जरुर मिलेगा।


































