HomeLucknowDelhi Blast Exclusive Report: 10 घंटे 48 मिनट का सफर, CCTV फुटेज...

Delhi Blast Exclusive Report: 10 घंटे 48 मिनट का सफर, CCTV फुटेज से खुला आतंकी नेटवर्क – लखनऊ से गुजरात तक फैली साजिश

नई दिल्ली/लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने वाली ब्लास्ट वारदात की जांच में अब बड़ा खुलासा हुआ है। Red Fort (लाल किला) के पास हुए धमाके से पहले सफेद Hyundai i20 कार ने राजधानी की सड़कों पर कुल 10 घंटे 48 मिनट तक सफर किया था। Delhi Police Special Cell, NIA और Forensic टीमों ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर कार की पूरी मूवमेंट टाइमलाइन तैयार कर ली है। इस टाइमलाइन से न केवल ब्लास्ट का पूरा ब्लूप्रिंट सामने आया है, बल्कि आतंकी नेटवर्क की गहराई भी उजागर होने लगी है।

टाइमलाइन: कैसे दिल्ली में दाखिल हुई मौत की कार

8:04 AM – बदरपुर बॉर्डर से एंट्री

जांच के अनुसार, 10 नवंबर की सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर संदिग्ध Hyundai i20 कार बदरपुर टोल प्लाज़ा से दिल्ली में दाखिल हुई।
CCTV फुटेज में साफ दिखा कि कार में दो लोग सवार थे। कार की गति सामान्य थी, जिससे एजेंसियों को शक नहीं हुआ।

8:20 AM – ओखला में रुकी, भरा गया पेट्रोल

इसके बाद कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर रुकी। यहां लगे कैमरे में कार का नंबर प्लेट साफ नज़र आया – और यही फुटेज बाद में इस केस की सबसे अहम कड़ी साबित हुई।

दोपहर: लाल किले के पास पहुँची संदिग्ध कार

करीब दोपहर 3:19 बजे, यानी लगभग 7 घंटे बाद, कार Red Fort के पास सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में दाखिल हुई। यहां यह करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान कोई अंदर या बाहर नहीं आया, जिससे अब शक गहराता जा रहा है कि कार में रिमोट या टाइमर-आधारित विस्फोटक सक्रिय किया गया। CCTV फुटेज में एक व्यक्ति को पास में मंडराते हुए देखा गया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

6:22 PM – कार ने ली अंतिम मोड़

शाम 6 बजकर 22 मिनट पर कार पार्किंग से बाहर निकली और दरियागंज- कश्मीरी गेट की दिशा में आगे बढ़ी। एजेंसियों का मानना है कि इसी बीच कार में डिटोनेशन मैकेनिज़्म एक्टिव हुआ।

6:52 PM- धमाके से दहली दिल्ली

सिर्फ 30 मिनट बाद, शाम 6:52 बजे, कार में भीषण विस्फोट हुआ।
धमाके की गूंज पुरानी दिल्ली के कई इलाकों तक सुनाई दी। आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, और 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से Ammonium Nitrate, बैटरी सेल्स, इलेक्ट्रिक सर्किट और वायरिंग के टुकड़े बरामद किए हैं।
सभी सबूत अब NIA की टीम को सौंपे गए हैं, जो विस्फोटक के सोर्स की जांच कर रही है।

CCTV से खुला पूरा ट्रैक – दिल्ली की सड़कों पर 10 घंटे 48 मिनट की ट्रेल

Delhi Police Special Cell की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि संदिग्ध कार ने बदरपुर से लाल किला होते हुए दरियागंज और कश्मीरी गेट तक कई इलाकों में मूवमेंट की।
टीमों ने लगभग 120 कैमरों की फुटेज देखी और 15 अलग-अलग लोकेशन्स चिन्हित की हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि कार को कुछ जगहों पर जानबूझकर स्लो ड्राइव किया गया ताकि निगरानी से बचा जा सके।

Faridabad कनेक्शन: Royal Car Zone से खरीदी गई कार

ब्लास्ट में इस्तेमाल Hyundai i20 कार Faridabad के सेक्टर-37 स्थित Royal Car Zone शोरूम से खरीदी गई थी।
पुलिस जब वहां पहुंची तो शोरूम बंद मिला और कर्मचारी फरार थे।
जांच में पाया गया कि कार फर्जी आईडी और एड्रेस पर खरीदी गई थी।
अब पुलिस शोरूम मालिक, ब्रोकर और डीलिंग एजेंट की तलाश में जुटी है। शक जताया जा रहा है कि इन्हीं लोगों ने कार को फर्जी कागज़ों के ज़रिए दिल्ली नेटवर्क को उपलब्ध कराया।

Terror Network फैला- लखीमपुर से गुजरात तक

जांच अब दिल्ली की सीमाओं से आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश और गुजरात तक फैल गई है। Gujarat ATS ने अहमदाबाद से Islamic State Khorasan Province (ISKP) मॉड्यूल से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी मोहम्मद सोहेल, लखीमपुर खीरी के झाला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, सोहेल का लिंक मुजफ्फरनगर और शामली के दो अन्य संदिग्धों से था, जो पहले से एजेंसियों की निगरानी में थे। एजेंसियों का मानना है कि इन्हीं तीनों ने उत्तर प्रदेश और गुजरात नेटवर्क को जोड़ा।

लखनऊ में बड़ी कार्रवाई- डॉक्टर परवेज अंसारी के घर छापा

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब लखनऊ में भी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज हो गई है। मड़ियांव के IIM रोड स्थित मुतक्कीपुर इलाके में डॉ. परवेज अंसारी के घर पर छापा मारा गया। टीमों ने घर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कार डॉक्यूमेंट्स और मोबाइल रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं।

डॉ. परवेज अंसारी का नेटवर्क सहारनपुर तक

जांच में खुलासा हुआ कि डॉ. परवेज अंसारी का कनेक्शन सहारनपुर के डॉक्टर आदिल से है, जो Faridabad आतंकी मॉड्यूल में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। परवेज के घर से बरामद कार (UP 11 BD 3563) सहारनपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड है और उस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ का पास लगा मिला।

ATS को शक है कि यही कार मॉड्यूल के लॉजिस्टिक सपोर्ट और ट्रांजिट के लिए इस्तेमाल की गई थी।

आतंकी डॉ. मुजम्मिल और लखनऊ की शाहीन शाहिद पर भी निगाह

सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. मुजम्मिल नाम के एक संदिग्ध आतंकी की गर्लफ्रेंड शाहीन शाहिद को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। शाहीन मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है और उसने पिछले दो साल में कई बार दिल्ली और फरीदाबाद की यात्रा की थी। एजेंसियां अब शाहीन और परवेज अंसारी के बीच के संपर्कों की जांच कर रही हैं।

हुसैनगंज, मड़ियांव, IIM रोड- लखनऊ में कई जगह छापेमारी

लखनऊ ATS, J&K पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। हुसैनगंज, मुतक्कीपुर और मड़ियांव के कई घरों में सर्च अभियान चला। कुछ युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एजेंसियों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं।

राष्ट्रीय एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन

NIA, Delhi Police Special Cell, Gujarat ATS और UP ATS अब इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन चला रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यह आतंकी नेटवर्क ISKP के एक सब-मॉड्यूल के रूप में काम कर रहा था, जो भारत में छोटे-छोटे ब्लास्ट्स के ज़रिए बड़ी अस्थिरता फैलाने की कोशिश में था।

एक कार से खुला आतंकी नेटवर्क का जाल

Delhi Blast की जांच अब सिर्फ एक धमाके की कहानी नहीं रह गई है, बल्कि यह भारत के चार राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में फैले एक संगठित आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश बनती जा रही है। हर नई CCTV फुटेज और मोबाइल ट्रेस के साथ एजेंसियां इस साजिश के मास्टरमाइंड के करीब पहुंच रही हैं। एजेंसियों का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क की जड़ें पूरी तरह उखाड़ दी जाएंगी, और देश की राजधानी पर मंडराता आतंकी खतरा पूरी तरह निष्प्रभावी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments