
- बदायूं की घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का TWEET
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों से ऐसे मामलों में राजनीति न करने की नसीहत दी
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बदायूं में हुई दो भाइयों की हत्या के सम्बन्ध में दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने Tweet में लिखा है कि “बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गई हत्या की घटना अति दुःखद व अति निंदनीय है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी ताकि खासकर चुनाव के समय में कानून व्यवस्था का माहौल न बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो”।

गौरतलब है कि बदायूं में हुए इस हत्याकांड में अब सपा व भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनावी समय में ऐसा मौका गंवाना नहीं चाहते हैं और इस दोहरे हत्याकांड को लेकर लगातार भाजपा को Tweet वा ल अपने बयानों के माध्यम से कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता भी इस समय तनिक भी लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे हैं। वो भी इस प्रकरण में सपा के ऑफिशियल अकाउंट से की जा रही पोस्टों में नजर बनाए हुए हैं और भाजपा के पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उसका पुरजोर विरोध भी किया जा रहा है।
ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती का यह tweet बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने न सिर्फ दुःख जताया है बल्कि राजनीतिक दलों को नसीहत भी देने का काम किया है।


































