
- रात्रि 10 बजे के बाद बिना अनुमति खुलती हैं दुकानें, Video सोशल मीडिया में वायरल
- एक लेन का यातायात बाधित: स्थानीय लोग बोले- किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा है पुलिस-प्रशासन
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिमी जोन के चौक थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित मिलीभगत से देर रात तक खुली रहने वाली खाने-पीने की दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नियमानुसार रात 10:00 बजे के बाद किसी भी दुकान के संचालन की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कई दुकानें आधी रात तक खुली रहती हैं और इन दुकानों पर संदिग्ध व अनैतिक गतिविधियों का सिलसिला जारी रहता है।
पास में पुलिस चौकी और कोतवाली, फिर भी कार्रवाई नदारद
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दुकानों के पास ही एक पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन वहाँ से कोई भी सिपाही कभी इन दुकानों की निगरानी या कार्रवाई करने नहीं आता। चौक कोतवाली के अंतर्गत आते इस इलाके में पास में ही एसीपी ऑफिस भी मौजूद है, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
लोगों का आरोप है कि यह सब कुछ पुलिस की मिलीभगत और संरक्षण में चल रहा है। दुकानदारों और कुछ स्थानीय पुलिसकर्मियों के बीच सांठगांठ के कारण ही ये दुकानें बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के रात भर संचालित होती हैं।
रात में बाधित होता यातायात, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
रात में खुली रहने वाली इन दुकानों के कारण एक संकरी लेन का पूरा यातायात बाधित हो जाता है। राहगीरों और आस-पास के निवासियों को इससे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि यातायात में अवरोध के साथ-साथ इन स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियाँ और शोर-शराबा भी बढ़ जाता है, जिससे माहौल असुरक्षित हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों की माने तो कई बार इस संबंध में शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन निचले स्तर से लेकर एसीपी कार्यालय तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को आशंका है कि जब तक कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटेगी, तब तक पुलिस और प्रशासन की नींद नहीं खुलेगी।
स्थानीय लोगों की माँग – प्रशासन करे सख्त कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने ज़ोर देकर कहा है कि प्रशासन को इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
उनकी प्रमुख माँगें इस प्रकार हैं –
- रात 10 बजे के बाद दुकानों के संचालन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
- अनैतिक गतिविधियों में लिप्त दुकानदारों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
- पास की चौकी और चौक कोतवाली क्षेत्र में नियमित रात्रि गश्त (Night Patrol) बढ़ाई जाए।
- यातायात बाधित करने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाया जाए।
“किसी बड़ी घटना के इंतज़ार में है पुलिस तंत्र”
स्थानीय निवासियों ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है मानो पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतज़ार में है। जब कोई हादसा होगा, तब जाकर कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नज़र आएंगे।
लोगों का कहना है कि चौक क्षेत्र लखनऊ का ऐतिहासिक व व्यस्त इलाका है, जहाँ हर समय कानून-व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान में स्थिति इसके विपरीत दिखाई दे रही है।
सवाल यह है…
- जब पास में पुलिस चौकी और कोतवाली दोनों मौजूद हैं तो अवैध दुकानें कैसे खुली रहती हैं?
- क्या चौक क्षेत्र में प्रशासनिक निगरानी सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है?
- क्या किसी बड़ी वारदात का इंतज़ार किया जा रहा है?
इन सवालों के जवाब जनता जानना चाहती है।
True News UP की अपील
True News UP प्रशासन और पुलिस विभाग से अपील करता है कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि चौक जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कानून का राज कायम रह सके।
📧 Email: info@truenewsup.com
🌐 Website: www.truenewsup.com
📞 Contact: +91-7379041257
पत्रकार शिवसागर सिंह चौहान
मुख्य संपादक- True News UP


































