एक्टर-फिल्ममेकर-म्यूजिशियन फरहान अख्तर लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने नई लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने मर्सिडीज मेबैक GLS600 खरीदी है. हाल ही में वो अपनी नई कार के साथ मुंबई में स्पॉट हुए थे. इस दौरान वो अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ थे.
फरहान खान की नई लग्जरी कार
उनकी इस कार की कीमत लगभग 3.15 करोड़ बताई जा रही है. उन्होंने दीवाली के मौके पर ये नई कार खरीदी है. मालूम हो कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स के पास भी मर्सिडीज मेबैक कार है.
बता दें कि फराहन अख्तर 148 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट, डायरेक्शन, एक्टिंग और म्यूजिक के जरिए कमाई करते हैं. इसके अलावा वो प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं.
फरहान अख्तर का वर्क फ्रंट
फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म तूफान में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजीज अली के रोल में थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म द आर्चीज में अपनी आवाज दी थी.
अब वो 120 बहादुर की तैयारियों में जुटे हैं. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में हैं. इस फिल्म में वो मेजर शैतान सिंह के रोल में हैं. ये वॉर ड्रामा Rezang La की लड़ाई (1962) पर आधारित है. फिल्म को रजनीश घई डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फराहन अख्तर खुद भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी.
फरहान अख्तर ने 2001 में करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म दिल चाहता में नजर आए थे. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था और प्रोड्यूस भी किया था. इसके उन्होंने लक्ष्य, डॉन, हनीमून, पॉजिटिव, रॉकऑन, लक बाय चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, गेम, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, फुकरे, दिल धड़कने दो, बार बार देखो, रॉक ऑन 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फरहान की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.


































