HomeDaily News"‘चीन की तरह भारत ने भी...’ नई दिल्ली के इंकार के बाद...

“‘चीन की तरह भारत ने भी…’ नई दिल्ली के इंकार के बाद भी व्हाइट हाउस का दावा, पूरी जानकारी यहां।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत इस साल के अंत तक रूस से तेल खरीदना कम कर देगा, लेकिन भारत ने पहले ही अपना पक्ष रख दिया था. उसने कहा था कि अपने लोगों के हित को ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाएगा. अब व्हाइट हाउस ने ट्रंप की बात को दोहराया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत भी चीन की तरह रूस से तेल खरीदना कम कर देगा.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना ने कहा, ”अगर आप रूस पर लगे प्रतिबंध को पढ़ें और ध्यान से देखें तो ये काफी सख्त हैं. मैंने आज सुबह चीन से आई कुछ खबरें पढ़ीं, जिनमें कहा गया है कि चीन ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है. हमें पता है कि भारत भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध के बाद रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. हमें उम्मीद है कि ये बैन रूस की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाएगा.”

पुतिन से क्यों निराश हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए बात की थी, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया था. कैरोलिना लेविट ने यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन के एक्शन न लेने से निराश हैं. उन्होंने शांति समझौते की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस साल के अंत में दोनों नेताओं के मिलने की उम्मीद थी, लेकिन रूस ने अमेरिकी युद्धविराम को खारिज कर दिया था और फिर मीटिंग भी टाल दी.”

ट्रंप ने भारत पर लगा दिया था भारी टैरिफ

ट्रंप नहीं चाहते कि भारत, रूस से तेल खरीदे. उन्होंने भारत से नाराज होकर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया था. हालांकि इसके बावजूद भारत अपनी बात पर टिका रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments