HomeDaily Newsट्रंप की बढ़ी चिंता: चीन का नया J-20A ‘माइटी ड्रैगन’ F-35 के...

ट्रंप की बढ़ी चिंता: चीन का नया J-20A ‘माइटी ड्रैगन’ F-35 के सामने खड़ा

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ा दी है. उसने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A पेश किया है. इसे चीन का घातक ‘माइटी ड्रैगन’ भी कहा जा रहा है. यह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स की ताकत को और ज्यादा बढ़ा देगा. यह अमेरिका के F-22 और F-35 जैसे फाइटर जेट्स से काफी अलग है. चीन ने इस फाइटर जेट को लंबे मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार किया है.

चीन ने अपने J-20A फाइटर जेट में दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगाए हैं, ये दोनों काफी पावरफुल हैं. ये अमेरिका के F-22 और F-35 के इंजन से ज्यादा ताकतवर हैं. चीन ने अपने J-20 को अपग्रेड करके J-20A को तैयार किया है. यह ईंधन की बचत के साथ-साथ लंबी दूरी के मिशन को बिना किसी दिक्कत के अंजाम दे सकता है. यह रडार से भी बचने में सक्षम है. इसका फ्रंट प्रोफाइल रडार क्रॉस-सेक्शन वाला है, जिसकी वजह से इसे सामने से पकड़ना बेहद मुश्किल है.

कितना हथियार साथ रख सकता है J-20A 

‘नेशनल सिक्योरिटी जनरल’ की रिपोर्ट के मुताबिक J-20A के पास काफी हथियार रखने की क्षमता है. अहम बात यह है कि J-20A फाइटर जेट अलग-अलग तरह की मिसाइलें भी साथ लेकर मार कर सकता है. इसमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें जैसे PL-15 और PL-21 रखी जा सकती हैं. J-20A की साइड बे में कम रेंज की मिसाइलें रख सकते हैं. यह बे बंद रहते हुए भी फायर करने में सक्षम है.

एयर-रिफ्यूलिंग का भी है विकल्प

J-20A लगभग 12,000 किलोग्राम ईंधन क्षमता के साथ आता है. इसकी कॉम्बैट रेंज करीब 2,000 किलोमीटर है. यह एयर-टू-एयर और स्ट्राइक मिशन दोनों में सक्षम है. खास बात यह भी है कि J-20A की एयर-रिफ्यूलिंग की जा सकती है. लिहाजा यह और ज्यादा देर तक युद्ध लड़ सकता है. इसमें और भी कई एडवांस फीचर्स हैं, जो कि इसे अमेरिका के F-22 और F-35 के मुकाबले ज्यादा ताकतवर बनाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments