एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में खेल रही 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं, ऐसे में लीग स्टेज में होने वाले मुकाबलों में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाजों के बीच तगड़ा कंप्टीशन देखने को मिल सकता है. एशिया कप 2025 में ये देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह और राशिद खान में कौन ज्यादा विकेट चटकाता है.
राशिद और बुमराह में कौन बेहतर?
अफगानिस्तान की टीम यूएई और पाकिस्तान के साथ टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच यूएई और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें राशिद खान ने तीन विकेट चटकाए और इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने जून, 2024 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
-
- राशिद खान ने अपने टी20 करियर की शुरुआत अक्टूबर, 2015 में की थी और वे इस वक्त अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी, 2016 में खेला और ये खिलाड़ी एक साल से भी ज्यादा समय से टी20 टीम से बाहर चल रहा है. बुमराह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच जून, 2024 में खेला था.
-
- राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में 98 मैच खेले हैं और 165 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ वे T20I में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 मैच खेल चुके हैं, जिसमें भारत के इस गेंदबाज ने 89 विकेट हासिल किए हैं.
-
- राशिद खान और जसप्रीत बुमराह दोनों ही इस साल आईपीएल 2025 में नजर आए थे. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैच खेलते हुए 18 विकेट हासिल किए. राशिद खान ने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 9 विकेट चटकाए.
-
- राशिद खान अपने टी20 करियर में अब तक 489 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इस स्टार गेंदबाज ने 664 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह ने अपने करियर में अब तक 245 टी20 मैच खेले हैं और इनमें 313 विकेट चटकाए हैं.
एशिया कप में कब होगा IND vs AFG मैच?
एशिया कप 2025 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच सुपर 4 में देखने को मिल सकता है. ये मुकाबला तब ही हो सकता है, जब दोनों टीमें लीग स्टेज पार करके सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाती हैं. एशिया कप में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग चीन हैं. इन चार-चार टीमों के ग्रुप में से 2-2 टीमें ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगर सुपर-4 में भारत और अफगानिस्तान दोनों टीमें जाती हैं, तब जसप्रीत बुमराह और राशिद खान के बीच आमने-सामने मुकाबला देखने को मिल सकता है.