HomeDaily Newsगणपति बप्पा के दर्शन करने आईं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या भी उनके...

गणपति बप्पा के दर्शन करने आईं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या भी उनके साथ थीं – मां-बेटी की जोड़ी भक्ति में मग्न दिखाई दी।

हिंदी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा ऐश्वर्या राय को हर साल मुंबई के जीएसबी पंडाल में गणेश भगवान का आशीर्वाद लेते देखा गया है. हर साल की तरह इस साल भी अदाकारा अपनी बेटी आराध्या संग गणपति बप्पा की कृपा पाने पंडाल में पहुंचीं. अब इसकी तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने बेटी संग पंडाल पहुंचीं ऐश्वर्या राय
रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई के गौड़ सारस्वत ब्राह्मण गणेशोत्सव यानी जीएसबी पंडाल में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचीं. बेहद सादगी भरे अंदाज में हंसते हुए और हाथ जोड़कर एक्ट्रेस ने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया. जहां हसीना को वाइट एंब्रॉयडरी सूट में बहुत ही एलिगेंट लुक में देखा गया तो वहीं उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने भी अपने ट्रेडीशनल लुक से लाइमलाइट अपने नाम की.

एक्ट्रेस ने खुले बालों और छोटी सी बिंदी लगा कर अपने लुक को कंप्लीट किया था. वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय को देख कर आप उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं. जीएसबी मंडल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है और फैंस एक्ट्रेस की तारीफ में पुल बांध रहे हैं. मां-बेटी की आस्था और सादगी भरा अंदाज़ सभी का ध्यान खींच रहा है.

ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट
अदाकारा को आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में देखा गया था. लेकिन हिंदी फिल्मों में आखिरी बार वो 2018 में ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं. अपने करियर में कई हिट्स देने के बाद आजकल फिल्मी पर्दे पर उनकी मौजूदगी कम ही होती है. भले फिल्मी पर्दे पर उन्हें कम ही देखा जाता है लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये वो फैंस से जुड़ी रहती हैं. सोशल मीडिया और कई विज्ञापनों में वो अपना जलवा बिखेरती रहती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments