HomeLucknowप्रधानमंत्री जी हम सबके प्रेरणास्रोत एवं पथ प्रदर्शक- मंत्री ए.के.शर्मा

प्रधानमंत्री जी हम सबके प्रेरणास्रोत एवं पथ प्रदर्शक- मंत्री ए.के.शर्मा

  • प्रधानमंत्री से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने नई दिल्ली में की शिष्टाचार मुलाकात
  • मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और कार्यों को और बेहतर व जनउपयोगी बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए कार्य करने व कर्त्तव्यपरायणता की मिलती है असीम ऊर्जा

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में उनके आवास पर शाम को स्नेहल व शिष्टाचार मुलाकात की।

भेंट के दौरान ए.के.शर्मा ने प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया और प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और कार्यों को और बेहतर व जन उपयोगी बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना और नगरों को सोलर सिटी बनाने के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी और इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी का निरंतर सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त करने की उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हम सबके प्रेरणास्रोत एवं पथ प्रदर्शक हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए निर्बाध कार्य करने, जनता जनार्दन की निःस्वार्थ सेवा और कर्त्तव्यपरायणता की उनसे असीम ऊर्जा मिलती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments