HomeDaily Newsवॉशिंगटन डीसी के बाद शिकागो में भी तैनात हुए हथियारबंद नेशनल गार्ड्स,...

वॉशिंगटन डीसी के बाद शिकागो में भी तैनात हुए हथियारबंद नेशनल गार्ड्स, ट्रंप ने उठाया नया कदम।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के बाद अब शिकागो में भी नेशनल गार्ड्स को तैनात किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर तक शिकागो में एक हजार से ज्यादा नेशनल गार्ड्स को तैनात करने की योजना बनाई है. ट्रंप ने इसका कारण भी बताया था.

दरअसल ट्रंप ने 11 अगस्त को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि वे वाशिंगटन में कानून-व्यवस्था और जन सुरक्षा बहाल करने में मदद के लिए नेशनल गार्ड तैनात कर रहे हैं. ट्रंप ने शिकागो, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, बाल्टीमोर और ऑकलैंड को भी अशांत शहर भी बताया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन को बताया सबसे सुरक्षित शहर

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने दावा किया कि वॉशिंगटन डीसी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक बन रहा है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनका प्रशासन अपराध और अवैध प्रवास से निपटने के लिए अन्य शहरों का भी रुख करेगा. ट्रंप ने कहा था कि शिकागो में जल्द ही नेशनल गार्ड्स तैनात किए जाएंगे. 

गौरतलब है कि ट्रंप के मिशन के तहत वेस्ट वर्जीनिया, साउथ कैरोलिना, मिसिसिपी, ओहायो, लुइसियाना और टेनेसी नेशनल गार्ड सहित कई राज्यों से 1,900 से अधिक सैनिकों को बुलाया गया है. ट्रंप ने गुरुवार को दक्षिण-पूर्वी वॉशिंगटन में कानून प्रवर्तन अधिकारियों और नेशनल गार्ड के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने दूसरे शहरों में भी इसी तरह के अपराध खत्म करने के अभियान को शुरू करने की बात कही.

हथियारों से लैस होंगे नेशनल गार्ड्स

वॉशिंगटन के बाद शिकागो सड़कों पर गश्त करने वाले नेशनल गार्ड के जवानों को अपने सर्विस हथियार को साथ रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि पेंटागन ने पहले कहा था कि जरूरत के वक्त हथियार दिए जा सकते हैं, लेकिन अब सभी जवानों के पास हथियार होंगे. ट्रंप ने 11 अगस्त को कहा था कि वॉशिंगटन डीसी में अपराध नियंत्रण से बाहर हो गया है, लेकिन अब उसे सुरक्षित शहर बनाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments