HomeSportsसचिन तेंदुलकर ने अर्जुन-सानिया के रिश्ते पर मुहर लगाई, शादी की तैयारियां...

सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन-सानिया के रिश्ते पर मुहर लगाई, शादी की तैयारियां जल्द शुरू होने वाली हैं।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुद पुष्टि कर दी है कि उनके बेटे, अर्जुन तेंदुलकर शादी करने वाले हैं. पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि अर्जुन ने मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती, सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है. अब तक सचिन और उनका परिवार इस मामले पर चुप्पी साढ़े हुए था, अब सचिन तेंदुलकर ने खुद रेडिट पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान अर्जुन और सानिया के साथ होने की पुष्टि कर दी है.

क्या अर्जुन ने कर ली सगाई?

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रेडिट पर ‘Ask Me Anything’ सेशन किया था, जहां फैंस के पास मौका था कि वो मास्टर ब्लास्टर से कुछ भी पूछ लें. इसी बीच एक यूजर ने पूछा कि क्या अर्जुन ने वाकई में सगाई कर ली है. इसके जवाब में सचिन ने लिखा, “हां, उसने सगाई कर ली है और हम सभी अर्जुन के जीवन के इस नए अध्याय को लेकर बहुत उत्साहित हैं.”

इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अर्जुन और सानिया के सगाई समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. बताते चलें कि सानिया का परिवार खाने के क्षेत्र में काफी बड़ा नाम है. उनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और आइस-क्रीम ब्रांड ब्रूकलिन क्रीमरी का मालिक है. दोनों की शादी 13 अगस्त को हुई थी, लेकिन अभी शादी की तारीख सामने नहीं आ पाई है.

सानिया की बात करें तो वो मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर की डायरेक्टर हैं. वहीं अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने रहे हैं. अपने 17 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में अर्जुन ने अब तक 37 विकेट लेने के अलावा 532 रन भी बनाए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments