HomeDaily Newsअमेरिका भी भारत से तेल खरीद रहा है, फिर ट्रंप क्यों कर...

अमेरिका भी भारत से तेल खरीद रहा है, फिर ट्रंप क्यों कर रहे हैं हंगामा? ऑयल मार्केट की पूरी कहानी पढ़ें।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने धमकी दी है कि अगर भारत ने अब भी रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. ट्रंप ने 25 फीसदी पेनल्टी का ऐलान करते हुए कहा था कि भारत रूसी तेल से लाभ उठा रहा है. इस बीच मॉस्को पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐसा जवाब दिया है, जिससे कई सवाल खड़े हुए. उन्होंने कहा कि अगर किसी देश को भारत से तेल खरीदने में दिक्कत है तो वह न खरीदे. किसी को इसके लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. ऐसे में सवाल उठे कि आखिर भारत किन देशों को तेल बेचता है और भारत के पास इतना तेल आता कहां से है.

भारत से कौन-कौन से देश खरीदते हैं रिफाइंड ऑयल?

भारत क्रूड ऑयल आयात करता है और रिफाइंड पेट्रोलियम प्रोडक्ट निर्यात करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत से जो देश रिफाइंड पेट्रोलियम खरीदते हैं, उनमें अमेरिका भी शामिल है. उसके अलावा नीदरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, साउथ अफ्रीका के अलावा यूरोपीय यूनियन के देश भी शामिल हैं. भारत से जो देश सबसे ज्यादा रिफाइंड ऑयल खरीद रहे हैं, उनमें यूरोपीय देश सबसे ऊपर हैं.

भारत ने अब तक रूस से कितना तेल खरीदा?

साल 2024 में भारत ने यूरोपीय यूनियन को 19 बिलियन डॉलर से अधिक के पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात किए, जोकि 2024-25 में घटकर 15 बिलियन डॉलर हो गए. GRTI के अनुसार, इसका बड़ा कारण पश्चिमी देशों द्वारा रूस से खरीदे गए कच्चे तेल से तैयार पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर बैन लगाना है. भारत ने बैन के बावजूद रूस से साल 2025 में 50 बिलियन डॉलर का कच्चा तेल खरीदा. यह भारत द्वारा रूस से खरीदे गए कुल तेल का करीब एक तिहाई है. बता दें कि भारत ने रूस से अब तक 143 बिलियन डॉलर का तेल खरीदा है.

किन-किन देशों से तेल खरीदता है भारत? 

भारत तेल की खपत करने वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है. इस लिस्ट में अमेरिका पहले और चीन दूसरे नंबर पर है. भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी क्रूड ऑयल आयात करता है. वह सिर्फ रूस से ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका, नाइजीरिया, कुवैत, मैक्सिको, ओमान से भी तेल खरीदता है. अप्रैल, 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक भारत ने इराक से सबसे ज्यादा तेल खरीदा था. हां ये बात सही है कि यूक्रेन युद्ध के बाद जब रूस से तेल खरीदने पर बैन लगाया गया तो भारत ने रूसी तेल की खरीद बढ़ा दी. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पहले भारत को कुल 27 देश तेल बेचते थे. वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गई है.

भारत में कहां-कहां तेल का खजाना? 

भारत में क्रूड ऑयल का उत्पादन वैसे तो बहुत कम है. असम, पश्चिमी अपतट, राजस्थान, गुजरात और मुंबई में थोड़ा-बहुत तेल मिलता है. हालांकि बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी तेल के भंडार मिले हैं. अंडमान सागर में विशाल तेल भंडार होने का अनुमान है, जिसकी खोज में भारत लगा हुआ है. अगर दुनिया की बात करें तो सबसे बड़ा तेल भंडार वेनेजुएला के पास है. इसके बाद सऊदी अरब, ईरान, कनाडा और इराक का नंबर आता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments