HomeDaily NewsSaiyaara Box Office Collection Day 21:‘सैयारा’ ने 21वें दिन भी बरकरार रखा...

Saiyaara Box Office Collection Day 21:‘सैयारा’ ने 21वें दिन भी बरकरार रखा धमाल, अब सलमान खान की इस फिल्म पर टिकी निगाहें

 अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन ऐसा गदर काटा कि हर कोई हैरान रह गया. इसने दो हफ्ते तक हर दिन ताबड़तोड नोट कमाए. वहीं तीसरे हफ्ते में कई नई फिल्मों के सिनेमाघरो में रिलीज होने से इसकी कमाई पर असर तो हुआ लेकिन इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने फिर भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और करोड़ों में ही कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

सैयारा’ ने 21वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘सैयारा’ साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म ने इतना कमाल का परफॉर्म किया है कि हर कोई दंग रह गया है. इसने ना केवल अपनी धुआंधार कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है बल्कि तमाम बड़े सुपस्टार की फिल्मों को भी धोकर रख दिया और मेकर्स को मालामाल कर दिया है. हालांकि इसकी कमाई में तीसरे हफ्ते में गिरावट भी आई है लेकिन इसने कई नई रिलीज सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्मों के आगे भी दबाकर कमाई की है.

    • वहीं अब ये सिनेमाघरों में रिलीज के तीन हफ्ते पूरे कर चुकी है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें त
    • ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 107.75 करोड़ रुपये रहा.
    • वहीं 15वें दिन इस फिल्म ने 4.5 करोड़ और 16वें दिन 6.75 करोड़ का कारोबार किया.
    • 17वें दिन ‘सैयारा’ ने 8 करोड़, 18वें दिन 2.35 करोड़, 19वें दिन 2.5 करोड़ और 20वें दिन 2 करोड़ कमाए.
    • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 21वें दिन 1.85 करोड़ का कारोबार किया है.
    • इसी के साथ ‘सैयारा’ की 21 दिनों की टोटल कमाई अब 308.45 करोड़ रुपये हो गई है.

सलमान की इस फिल्म को मात देने से बस इतनी दूर रह गई ‘सैयारा
‘सैयारा’ के तीन हफ्ते ब्लॉकबस्टर रहे हैं. वहीं अब ये सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लाइफटाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ को मात देने की ओर बढ़ रही है. इस मील के पत्थर को पार करने के लिए ‘सैयारा’ को 12 करोड़ चाहिए. उम्मीद है कि ‘सैयारा’ की कमाई में चौथे वीकेंड पर एक बार फिर तेजी आएगी और ये बजरंगी भाईजान को मात दे देगी. अगर ये ऐसा करती है तो ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौदहवी फिल्म बन जाएगी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि ये चौथे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments