HomeDaily Newsपुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के भिठौली चौराहे पर चला सघन...

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के भिठौली चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान: डग्गामार बसों और अवैध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो बसों के साथ ही एक मैजिक वाहन भी सीज, 50 चालान

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के भिठौली चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान: डग्गामार बसों और अवैध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो बसों के साथ ही एक मैजिक वाहन भी सीज, 50 चालान
  • लखनऊ के भिठौली चौराहे पर बुधवार को चला ट्रैफिक पुलिस का सघन चेकिंग अभियान।
  • बिना परमिट और नियमों के उल्लंघन पर दो डग्गामार बसें व एक मैजिक वाहन सीज।
  • 50 से अधिक वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान की कार्रवाई।
  • अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह ने किया, टीम में टीआई और टीएसआई भी रहे शामिल।
  • एसीपी बोले – यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।

लखनऊ, 6 अगस्त 2025 | संवाददाता – True News Up : राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस ने सीतापुर रोड स्थित भिठौली चौराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह ने किया। उनके साथ टीआई विजय सिंह व टीएसआई अभयनंदन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम मौजूद रही, जिन्होंने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने खास तौर पर उन वाहनों को चिन्हित किया जो डग्गामार (बिना वैध परमिट के संचालन करने वाली) श्रेणी में आते हैं और निर्धारित मार्ग से हटकर यात्रियों को ढोने का कार्य कर रहे थे। जांच के दौरान दो डग्गामार बसों को पकड़ कर सीज कर दिया गया, जो न तो परिवहन विभाग के मानकों का पालन कर रही थीं और न ही यातायात के निर्देशों का। इसके अलावा एक अवैध रूप से संचालित मैजिक वाहन को भी सीज किया गया।

साथ ही इस चेकिंग के दौरान करीब 50 अन्य वाहनों का चालान काटा गया। इनमें दोपहिया, चारपहिया और व्यावसायिक वाहन शामिल थे जो विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए — जैसे कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति, बीमा व कागजात की कमी आदि।

एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह अभियान केवल जुर्माने या कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य लखनऊ की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, अनुशासित और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वाहन बिना परमिट, निर्धारित रूट से बाहर या ओवरलोडिंग के साथ चल रहे हैं, उन पर भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी विभिन्न चौराहों और मार्गों पर लगातार चलाए जाएंगे, जिससे नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों में भय उत्पन्न हो और वे यातायात नियमों के प्रति अधिक सजग रहें।

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी और सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। नागरिकों को यह भी बताया गया कि वे अपने वाहन से संबंधित सभी वैध कागजात साथ रखें और ट्रैफिक नियमों का पूर्ण पालन करें, जिससे वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों की सुरक्षा में भी सहयोग दें।

यह अभियान प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है, जो आगे चलकर शहर में बढ़ते वाहन दबाव, दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम की समस्याओं को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments