HomeDaily News‘भारत पर 25% टैरिफ, जबकि चीन को छूट…’ अमेरिका की पूर्व UN...

‘भारत पर 25% टैरिफ, जबकि चीन को छूट…’ अमेरिका की पूर्व UN राजदूत निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (5 अगस्त 2025) को कहा कि वह अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ और बढ़ाएंगे. ट्रंप ने फिर से दोहराया कि भारत रूसी तेल खरीद रहा है और रूसी वार मशीन को बढ़ावा दे रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत और राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस में रहने वाली भारतीय मूल की निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन को बिल्कुल भी छूट न दे, वो ही रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है.

भारत के साथ खराब न करें रिश्ते- निक्की हेली

यूएन में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप को सलाह दी है कि वे भारत के साथ रिश्ते खराब न करें. उन्होंने कहा, “भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन जो हमारा विरोधी है और रूसी-ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिनों के लिए टैरिफ में ढील दी गई है. चीन को छूट न दें और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब न करें.”

ट्रंप ने फिर की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की बात

अमेरकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे और पहले तय की गई 25 फीसदी की दर में संशोधन करेंगे. उन्होंने कहा, “भारत में सबसे ज्यादा टैरिफ हैं. हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं. हमने 25 फीसदी पर समझौता किया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इसे काफी बढ़ा दूंगा.”

खुलकर भारत के सपोर्ट में आया रूस

ट्रंप ने इससे पहले सोमवार (4 अगस्त 2025) को भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद रूस खुलकर भारत के सपोर्ट में खड़ा हो गया. रूस कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की इस तरह की दबाव बनाने की रणनीति को अवैध करार दिया. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, “हम भारत के खिलाफ अमेरिकी धमकियों के बारे में जानते हैं. रूस ऐसे बयानों को जायज नहीं मानता है.”

रूस ने कहा, “संप्रभु देशों को अपने व्यापारिक साझेदार, व्यापार और आर्थिक सहयोग में साझेदार चुनने और किसी विशेष देश के हित में व्यापार और आर्थिक सहयोग व्यवस्था चुनने का अधिकार होना चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments