HomeDaily News"भारत को रूस से तेल खरीदना पड़ सकता है भारी, ट्रंप ने...

“भारत को रूस से तेल खरीदना पड़ सकता है भारी, ट्रंप ने मुनाफे का हवाला देते हुए टैरिफ बढ़ाने की दी चेतावनी”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने भारत पर भारी मात्रा में रूस से तेल खरीदने और उसे बड़े मुनाफे पर बेचने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि भारत ना केवल रुस से तेल खरीदता है, बल्कि उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है.

ट्रंप ने बताया क्यों बढ़ाएंगे टैरिफ?

ट्रंप ने कहा, “भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है. इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को काफी बढ़ाने जा रहा हूं.”

समयसीमा से पहले ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने की घोषणा की थी. एक अगस्त की समयसीमा से पहले ट्रंप ने भारत पर इतना टैरिफ लगाया. अमेरिकी की ओर से पिछले हफ्ते जारी आदेश के अनुसार भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगेगा. हालांकि रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीद को लेकर घोषित अतिरिक्त जुर्माने का इस आदेश में जिक्र नहीं है.

ट्रंप के टैरिफ के जवाब में भारत ने कहा कि देशहित में संभव कार्रवाई की जाएगी. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूएस से बात 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर हुई है.

रूस से तेल क्यों खरीद रहा भारत- मार्को रूबियो

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने हाल ही में कहा था कि भारत जो रूसी तेल खरीद रहा है उससे मॉस्को को यूक्रेन युद्ध में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा था कि ट्रंप भारत से इसलिए नाराज हैं क्योंकि जब तेल खरीदने के इतने विकल्प मौजूद हैं तो भारत रूसे से क्यों खरीद कर रहा है.

भारत-रूस ऊर्जा संबंधों विदेश मंत्रालय का बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को कहा, “भारत और अमेरिका की साझेदारी समय-समय पर कई बदलावों और चुनौतियों से गुजरी है. हम अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं पर केंद्रित हैं और हमें विश्वास है कि संबंध आगे भी मजबूत होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत-रूस ऊर्जा संबंधों पर कहा कि हम अपनी ऊर्जा जरूरतों को वैश्विक परिस्थितियों और बाजार में उपलब्ध विकल्पों के आधार पर तय करते हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments