HomeDaily News"संजय कपूर मौत मामला: मां ने यूके पुलिस को लिखी चिट्ठी, हत्या...

“संजय कपूर मौत मामला: मां ने यूके पुलिस को लिखी चिट्ठी, हत्या और गहरी साजिश की जताई शंका”

सोना ग्रुप के पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की लंदन में हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मृतक संजय कपूर की मां रानी कपूर ने इस हफ्ते अपने बेटे की मौत में अंतरराष्ट्रीय साजिश और हत्या की आशंका जताते हुए यूनाइटेड किंगडम (UK) की पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है.

यूके पुलिस के लिखी चिट्ठी में मृतक संजय कपूर की मां रानी कपूर ने दावा किया है कि उनके पास कई पुख्ता सबूत हैं, जो इस बात का इशारा करती है कि उनके बेटे की मौत किसी दुर्घटना या प्राकृतिक रूप से नहीं हुई थी बल्कि उनकी मौत में साजिश, हत्या, धोखेबाजी और जालसाजी जैसे आपराधिक गतिविधियां शामिल हो सकती हैं.

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास ऐसे रिकॉर्ड हैं जो धोखेबाजी, संपत्ति के संदिग्ध ट्रांसफर, संदेहास्पद कानूनी फाइलिंग और उन लोगों की मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं, जिन्हें उनकी (संजय कपूर की) मौत से आर्थिक रूप से फायदा हो सकता है. बता दें कि रानी कपूर का इशारा संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर की ओर था.

ब्रिटिश अधिकारियों के लिखी चिट्ठी में क्या बोलीं रानी कपूर

रानी कपूर ने ब्रिटिश अधिकारियों को लिखे अपने पत्र में कहा, “ऐसे कई ठोस कारण हैं जो यह यकीन दिलाते हैं कि उनकी मौत को जानबूझकर और को-ऑर्डिनेशन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत रचा गया, जिसमें यूनाइटेड किंगडम (UK), भारत और संभावित रूप से अमेरिका के लोगों या संस्थाओं की मिलीभगत हो सकती है.”

उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता और ब्रिटिश कानूनों के तहत हत्या, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे अपराधों को देखते हुए मैं विनम्रता से अनुरोध करती हूं कि इस पर तुरंत एक औपचारिक शिकायत दर्ज की जाए और आपराधिक जांच शुरू की जाए.”

उल्लेखनीय है कि 53 साल के संजय कपूर की मौत लंदन में पोलो खेलते वक्त 12 जून को हो गई थी. शुरुआत में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनके मुंह में एक मधुमक्खी घुस गई थी, जिसके कारण उन्हें एनाफिलेक्टिक शॉक आया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments