HomeSportsPAK vs AUS मैच में देखने को मिला हैरान कर देने वाला...

PAK vs AUS मैच में देखने को मिला हैरान कर देने वाला नजारा: बिना एक भी चौका या छक्का लगे बने 20 रन, 18 गेंदों के बाद भी पूरा नहीं हो सका एक ओवर – जानिए क्या थी वजह।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में में अनोखा मामला सामने आया है. यह मामला पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का है, जिसमें जॉन हेस्टिंग्स ने 12 वाइड फेंकी और वो 18 बार गेंद फेंककर (18 Ball Over WCL 2025) भी अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए.  बताते चलें कि इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से आसानी से जीत लिया था.

बीते सोमवार WCL में पाकिस्तान चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 74 रनों पर ढेर हो गई थी. सईद अजमल ने इस मुकाबले में 6 विकेट झटके. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 45 रन बना चुकी थी. वहीं 7वें ओवर में 10 रन आने से पाकिस्तान टीम के 55 रन हो चुके थे और उसे जीत के लिए सिर्फ 20 रनों की जरूरत थी.

फिर आया 18 गेंद का ओवर

8वां ओवर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. सामने जोश हेस्टिंग्स गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने पहले 5 प्रयासों में वाइड गेंद डाली और छठे प्रयास में जाकर पहली ऑफिशियल गेंद फेंकी गई जिस पर एक रन आया. हेस्टिंग्स सिर्फ एक गेंद में 6 रन दे चुके थे. दूसरी ऑफिशियल गेंद पर चौका आया, वहीं तीसरी ऑफिशियल गेंद होने से पहले हेस्टिंग्स ने एक नो बॉल और एक वाइड दे डाली.

चौथी और पांचवीं गेंद के बीच एक और वाइड आई. हेस्टिंग्स को सिर्फ एक सीधी गेंद फेंककर ओवर समाप्त कर देना था, लेकिन आखिरी गेंद फेंकने के प्रयास में वो फिर से 5 वाइड दे बैठे. 18 गेंदों के बाद भी ओवर पूरा ही नहीं हो सका और पाकिस्तान 10 विकेट से आसानी से मैच जीत गया.

जॉन हेस्टिंग्स का ओवर: वाइड, वाइड, वाइड, वाइड, वाइड, 1, 4, नो बॉल, वाइड, 1, वाइड, 0, 1, वाइड, वाइड, वाइड, वाइड, वाइड

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments