HomeDaily News2025 की बड़ी कमाई वाली फिल्में: बजट से 4 से 6 गुना...

2025 की बड़ी कमाई वाली फिल्में: बजट से 4 से 6 गुना ज्यादा कमाई कर टॉप पर पहुंचीं ये 4 सुपरहिट मूवीज़

साल 2025 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा है. इस साल कुछ ऐसी फिल्में सामने आई हैं जिन्होंने सिर्फ कमाई के रिकॉर्ड ही नहीं तोड़े, बल्कि अपने प्रोडक्शन बजट से दोगुनी या उससे भी ज्यादा की कमाई करके दर्शकों और मेकर्स को चौंका दिया है.

इन फिल्मों की कमाई ने यह साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता सिर्फ स्टार पॉवर पर नहीं, बल्कि दमदार कंटेंट, इमोशन्स और दर्शकों की पसंद पर भी निर्भर करता है.

रेड 2

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 दमदार थ्रिलर्स में से एक है. इस फिल्म को 120 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया और सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसने वर्ल्डवाइड लगभग 245.57 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है.

इसका मतलब फिल्म ने अपने बजट से दोगुनी से भी ज्यादा की कमाई करते हुए साबित कर दिया कि दर्शक अब बड़ी स्टारकास्ट के अलावा दमदार स्क्रिप्ट पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

सैयारा 

इसके बाद मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में नए चेहरे सामने आए हैं- अहान पांडे और अनीत पड्डा. फैंस ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया. फिल्म में कोई बड़ी स्टारकास्ट न होने के बावजूद फिल्म ने सैक्निल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ 7 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 256 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और बता दें कि इसे केवल 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.

इस फिल्म के बजट के हिसाब से इसने 4 गुना ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अभी भी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई रुक नहीं रही है. इस फिल्म ने रिलीज होते के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

छावा 

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने तो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया है. 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 807 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली यानी बजट का 6 गुना. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.

दर्शकों को इस फिल्म में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग बेहद ही पसंद आई थी. फिल्म में सभी के किरदार ने दर्शकों को उस दौर में पहुंचा सा दिया था, इतना लोग इस फिल्म में खो गए थे.

सितारे जमीन पर 

आखिर में अब बात करते हैं आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की. आमिर खान की यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 90 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. सैक्निल्क के मुताबिक, इसने वर्ल्डवाइड 263.55 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई करके सबको चौंका दिया.

यानी फिल्म ने बजट का करीब 3 गुना ज्यादा कमाया इस फिल्म के दमदार कंटेंट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस फिल्म में पैरेंट्स और बच्चे और उनके टीचर्स के बीच के रिश्ते के बारे में बताया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments