HomeDaily News‘सैयारा’ के सुपरहिट होने की 5 बड़ी वजहें, चौथी वजह निकली सबसे...

‘सैयारा’ के सुपरहिट होने की 5 बड़ी वजहें, चौथी वजह निकली सबसे दिलचस्प!

अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही है. फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा. ऐसे में ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुनकर नोट छापे और महज तीन दिन में अपना बजट निकाल लिया. ऐसे में हम आपको वो 5 वजहें बता रहे हैं जिसकी वजह से अहान पांडे की डेब्यू फिल्म हिट हो गई है.

    1. ‘सैयारा’ के गाने और सिंगर्स
      ‘सैयारा’ के सभी गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़े हैं. फिल्म के पर्दे पर आने से पहले ही इसके गाने रिलीज हो गए थे जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से लेकर बर्बाद, धुन और राहों में तेरी तक, सभी गाने चार्टबस्टर रहे. इसके अलावा इन गानों के लिए देश के बेस्ट सिंगर्स को चुना गया. अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल, विशाल मिश्रा और सचेत-परंपरा की आवाज का जादू छा गया.
    1. ‘आशिकी 3’ कनेक्शन
      ‘सैयारा’ की रिलीज से पहले डायरेक्टर मोहित सूरी ने खुद पिंकविला को बताया था कि इस फिल्म को पहले ‘आशिकी 3’ टाइटल के लिए ड्राफ्ट किया गया था. हालांकि बाद में मुकेश भट्ट और भषण कुमार के बीच दरार आ गई और फिर फिल्म को ‘सैयारा’ नाम दिया गया. ‘आशिकी 2’ हिट थी और ऐसे में ‘सैयारा’ के ‘आशिकी 3’ कनेक्शन ने दर्शकों को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया.
    1. लंबे समय बाद लव स्टोरी फिल्म
      पिछले कई सालों से दर्शक एक लव स्टोरी फिल्म का इंतजार कर रहे थे. बीते कुछ सालों में ज्यादातर एक्शन और हॉरर फिल्में रिलीज हुईं. ऐसे में ‘सैयारा’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर प्योर लव स्टोरी देखने को मिली वो भी एक हैप्पी एंडिंग के साथ.
    1. पब्लिक अपीयरेंस से दूर रही स्टार कास्ट
      फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ‘सैयारा’ के हिट होने की कुछ वजहें बताई हैं. उनके मुताबिक फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने ‘सैयारा’ की स्टार कास्ट को रिलीज से पहले पब्लिक अपीयरेंस से दूर रखा. स्टार कास्ट फिल्म को प्रमोट करने किसी पब्लिक इवेंट में नहीं पहुंचा, ना ही कोई मीडिया इंटरेक्शन रहा और ना कोई पॉडकास्ट. इसकी वजह से दर्शकों में एक्साइटमेंट जगी.
    1. डायरेक्टर का रहा खास योगदान
      ‘सैयारा’ की रिलीज से पहले सिर्फ डायरेक्टर मोहित सूरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने सटीक और फिल्म से रेलिवेंट मामलों पर ही चर्चा की. उनकी सारी बातचीत फिल्म पर ही फोकस रखती थी.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments