लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। इस मैच के बाद दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस मुकाबले पर अपनी राय दे रहे हैं। कोई रवींद्र जडेजा को लेकर बोल रहा है तो कोई शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने हैरान करने वाला बयान दिया है।
अनिल कुंबले ने रवींद्र जडेजा के अप्रोच पर उठाए सवाल
कुंबले का मानना है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देने की जगह खुद जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलना चाहिए था। अगर वो ऐसा करते तो इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। आपको बता दें कि इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर काफी हद तक भारतीय टीम की वापसी करवाई, लेकिन वह अंत में टीम को जीत नहीं दिला सके।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर अनिल कुंबले ने क्या कहा?
जियो हॉटस्टार के हवाले से अनिल कुंबले ने कहा कि मुझे इस मैच को देखकर चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया, जिसमें हमारी टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। (सिराज का आउट होना) कुछ वैसा ही था। टीम लक्ष्य से सिर्फ 22 रन दूर थी। जडेजा एक छोर पर बस खड़े रहे। मेरा मतलब है, वह भारत को जीत के इतने करीब लाने की योजना में सफल रहे लेकिन इंग्लैंड ने कोई ढिलाई नहीं बरती।
रवींद्र जडेजा को कमजोर गेंदबाजों को टारगेट करना चाहिए था- अनिल कुंबले
कुंबले ने आगे कहा कि जडेजा को अपने हिसाब से गेंदबाजों को टारगेट करना चाहिए था। क्रिस वोक्स , जो रूट और बशीर ऐसे गेंदबाज थे। बशीर और रूट भले ही ऑफ स्पिनर है लेकिन उनकी गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी। उस स्थिति में अगर किसी को जोखिम उठाना था तो वह जडेजा ही थे जिन्हें ऐसा करना चाहिए था। उन्होंने बुमराह और सिराज के साथ बल्लेबाजी के दौरान अपने पास ज्यादा स्ट्राइक रखकर अच्छा काम किया लेकिन सिराज को बशीर का पूरा ओवर खेलने के लिए देना जोखिम भरा था। उन्हें इसकी जगह खुद ही आक्रामक रुख अपनाना चाहिए थे।