बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मम्मी-पापा बन गए हैं। कपल ने अपने पहले बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया है। दोनों ने फरवरी 2025 में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी और 2023 में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने वाला ये कपल अब बॉलीवुड के पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है। हालांकि, अब तक कियारा या सिद्धार्थ की ओर से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में फैंस को कपल की ओर से इस गुड न्यूज के साझा करने का इंतजार है। सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट विरल भयानी द्वारा एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी दी गई है।
फरवरी में शेयर की थी प्रेग्नेंसी की न्यूज
यह खुशखबरी ‘शेरशाह’ स्टार्स द्वारा फरवरी 2025 में एक प्यारे से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के कुछ ही महीने बाद आई है। कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ छोटे-छोटे मोजे पकड़े हुए दिखाई दिए। फोटो शेयर करतेहुए कियारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा। जल्द आ रहा है।


































