HomeDaily Newsइज़रायल की दक्षता का उदाहरण – युद्ध के दौरान F-15 के फ्यूल...

इज़रायल की दक्षता का उदाहरण – युद्ध के दौरान F-15 के फ्यूल टैंक में आई खराबी, फिर भी ईरान से सुरक्षित लौट आया फाइटर जेट।

इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया था. इसके बाद दोनों ही देशों के बीच युद्ध छिड़ गया. इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के फाइटर जेट में युद्ध के दौरान दिक्कत आ गया थी और इसी वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. अहम बात यह है कि इजरायल का फाइटर जेट ईरान की सीमा में था और फिर भी बचा लाया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फाइटर जेट ईरान पर अटैक की कोशिश में था. इसी दौरान एफ-15 के पायलट ने फाइटर जेट में फ्यूल खत्म होते देखा. उसने तुरंत इसको लेकर अपनी टीम को सूचना दी, लेकिन एरियल फ्यूलिंग का विकल्प न होने की वजह से उसे एक पड़ोसी देश में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई. हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वह कौनसा देश था जहां लैंडिंग करवाई गई।

इजरायल के मिशन पर नहीं था ईंधन भरने वाला विमान

दरअसल इजरायल के पास मिशन पर ईंधन भरने वाला विमान नहीं थी. इसी वजह से एफ-15 की इमजरेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि इसके बाद रीफ्यूलिंग जेट को भेज दिया गया और इजरायल ने अपना विमान सुरक्षित बचा लिया. ईरान और इजरायल के बीच युद्ध काफी भयानक स्थिति तक पहुंच गया था. दोनों ही देश हमले के लिए मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments